कांग्रेस नेता ने पात्रा से किया सवाल- PM पढ़े-लिखे है,बोले- मुंह मत खुलवाइए, सोनिया जी के…

अफगानिस्तान मुद्दे पर भारत के विदेश मंत्री जयशंकर ने सर्वदलीय बैठक की और मामले पर भारत सरकार के कदम को लेकर विपक्षी दलों को ब्रीफ दिया। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि अभी तक अफगानिस्तान से करीब 565 लोगों को वापस लाया जा चुका है। इस मा’मले को लेकर आजतक के डिबेट शो में भी चर्चा की गई। हालांकि चर्चा के बीच कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा में भी ती’खी बहस छि’ड़ गई। जहां एक तरफ संबित पात्रा ने राहुल गांधी का मजाक बनाया तो वहीं कांग्रेस नेता ने भी प्रधानमंत्री मोदी को लेकर सवाल किये।

संबित पात्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना करते हुए कहा कि उनमें बहुत फर्क है। संबित पात्रा ने इस बारे में कहा, “कहां वाजपेयी जी हैं, अपने आप में ही वह युगपुरुष थे। वहीं अगर हम राहुल गांधी को यूएन में भेज देते हैं तो अर्थ का अनर्थ हो जाएगा।” उनकी इस बात पर कांग्रेस नेता भ’ड़क गईं।

सुप्रिया श्रीनेत ने संबित पात्रा को जवाब देते हुए कहा, “ये बेकार की बातें बिल्कुल मत कीजिए। आप देश का हित रख नहीं पा रहे हैं और बेकार की बातें कर रहे हैं। तब तो यह ट्रंप की सरकार बनवा रहे थे, नमस्ते ट्रंप कर रहे थे।” सुप्रिया श्रीनेत की बात का जवाब देते हुए संबित पात्रा ने कहा, “जो बाइडेन बाइडेन करके राहुल गांधी उछल रहे थे, वह कुछ नहीं है। हम अमेरिका के नागरिक हैं क्या जो हम सरकार बनवाएंगे।”

संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता पर बिफरते हुए आगे कहा, “आपने कहा कि विदेश मंत्री ने बेवकूफी भरा बयान दिया। किस तरह की बात है ये। आप एक पढ़ी-लिखी प्रवक्ता हैं और देश के मंत्री के लिए ऐसी बातें करते हैं।” भाजपा नेता की बात का जवाब देते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “आप पढ़े लिखे हैं? प्रधानमंत्री पढ़े लिखे हैं?”

सुप्रिया श्रीनेत की बातों को लेकर भाजपा प्रवक्ता भ’ड़क गए। उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “क्या मजाक बना रखा है। अभी सोनिया गांधी के बारे में कहूं, मुझे पता है उनके बारे में, मेरा मुंह मत खुलवाइये।” सुप्रिया श्रीनेत और संबित पात्रा की इस बहस पर न्यूज ऐंकर चित्रा त्रिपाठी को बीच-बचाव करना प’ड़ा। उन्होंने कहा, “वह जितने संबित पात्रा के प्रधानमंत्री हैं, उतने ही सुप्रिया जी आपके भी हैं।”