कोरो’ना वा’यरस की वजह से दुनिया के ज्यादातर देशों की हालत खराब हो चुकी है। इतना ही नहीं, बढ़ते संक्रमण और मौतों की संख्या से सरकारों की टेंशन बढ़ी हुई है। बात की जाए भारत की तो यहां गुरुवार को कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 80 हजार के करीब पहुंच गई है।
उधर, भारत लॉकडाउन के चलते पटरी से उतर चुकी अर्थव्यवस्था को फिर से दुरुस्त करने में जुट गया है। इसी बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के फाउंडर बिल गेट्स के बीच बातचीत हुई।
पीएम मोदी और बिल गेट्स ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की चुनौती और इस भयानक महामारी से निपटने के उपायों को लेकर चर्चा की। गेट्स के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने को’रोना वा’यरस महामा’री से लड़ने के लिए भारत की ओर से अपनाए गए प्रयासों का भी जिक्र किया।
‘इस जंग में सबको साथ आना चाहिए’
PM appreciated health related work being done by Gates Foundation not only in India but also in many other parts of world, including for coordinating global response to COVID-19: PMO pic.twitter.com/uyii1sgB3o
— ANI (@ANI) May 14, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत अपने सभी नागरिकों की सहभागिता के साथ कोरोना के खिलाफ मजबूती से जंग लड़ रहा है। हम इस जंग से जुड़े संदेशों को जमीनी स्तर तक पहुंचाने में सफल हो रहे हैं। इसका लाभ दुनिया के अलग-अलग देश भी उठा सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इन विषम परिस्थितियों में पूर्वाग्रहों को छोड़कर सभी को एकसाथ आना चाहिए।
PM ने की गेट्स फाउंडेशन की सराहना
नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के जरिए लोगों को स्वच्छता के लिए बहुत पहले से जागरूक किया जा रहा था। यह पहल अब कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ने में काफी अहम भूमिका निभा रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि को’रोना के खिला’फ लड़ाई में गेट्स फाउंडेशन भारत के साथ-साथ दुनिया के कई हिस्सों में मदद पहुंचा रहा है, यह वाकई सराहनीय है।