स्वतंत्रता दिवस से पहले पा’किस्तान की गीदड़ भभकी, भारत को ऐसे ललकारा

कल भारत में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इससे पहले पा’किस्तान ने गीदड़ भभकी दी है. पा’किस्तानी सेना के प्रवक्ता ने राफेल विमान को लेकर कहा है कि भारत पांच राफेल विमान लाए या पांच सौ विमान लाए, पाकिस्तान की सेना को ड’र नहीं है.पाकिस्तान की सेना के प्रवक्ता ने कहा, “इस वक्त भारत की डिफेंस में स्पेंडिंग दुनिया में सबसे ज्यादा है. पांच राफेल के सफर को फ्रांस से हिंदुस्तान तक कवर किया गया. बहरहाल पांच आ जाएं, पांच सौ आ जाएं…हम पूरी तरह से तैयार हैं.”

पा’किस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा है कि भा’रत रफ़ाल लाए या एस-400, पा’किस्तान किसी भी आ’क्रा’मकता के लिए पूरी तरह तैयार है.मेजर जनरल इफ्तिखार ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये बातें कहीं.

पा’किस्तान के स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) से एक दिन पहले आयोजित इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने रफ़ाल, भारत के बढ़ते र’क्षा बजट, कश्मीर, सं’घर्षवि’राम उल्लं’घन और पाकिस्तान-सऊ’दी अरब के संबंधों पर बात की.मेजर जनरल इफ्तिखार ने कहा, “पा’किस्तान भारत के बढ़ते सैन्य ख’र्चे और र’क्षा बजट को लेकर चिंति’त है लेकिन वो किसी भी तरह की आ’क्रामक’ता के लिए तैयार है. बावजूद इसके कि भारत ने हाल ही में फ्रांस से रफ़ाल फाइटर जेट्स लिए हैं.”

पा’किस्तान सेना ही नहीं इमरान खान की सरकार ने भी भारत से रिश्ते को बिगा’ड़ने वाला कदम उठाया है. भारत वि’रोधी ब’यान देने वाले सैयद अली शाह गिलानी को पा’किस्तान ने अपने स्वतंत्रता दिवस पर निशा’न-ए-पा’किस्तान से सम्मानित किया है. ये पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.इसके अलावा अंग्रेजों से आजादी की घोषणा के बाद ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमंस में 4 जुलाई 1947 को इंडियन इंडिपेंडेंस बिल को पेश किया गया। इस बिल में भारत के बंट’वारे और पा’किस्तान को अलग मुल्क बनाए जाने का प्रस्ताव रखा गया था। यह बिल 18 जुलाई 1947 को स्वीकारा गया और 14 अगस्त को बंटवारे के बाद 15 अगस्त 1947 को मध्यरात्रि 12 बजे भारत की आजादी की घोषणा की गई।