इरफान खान (Irrfan Khan) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के नि’धन के बाद बॉलीवुड को तीसरा झ’टका लगा है. दरअसल, प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (पीजीआई) के सीईओ कुलमीत मक्कड़ (Kulmeet Makkar) का शुक्रवार सुबह नि’धन हो गया. पीजीआई के प्रवक्ता के मुताबिक कुलमीत मक्कड़ का 60 वर्ष की उम्र में दिल का दौरान पड़ने से नि’धन हो गया.
वह उस समय हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मौजूद थे. पीजीआई ने एक बयान में कहा कि भारतीय फिल्म और टेलीविजन जगत के विकास में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. कुलमीत मक्कड़ के निधन पर कई बॉलीवुड कलाकारों ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
वहीं, प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के प्रवक्ता ने कुलमीत मक्कड़ (Kulmeet Makkar) के बारे में बात करते हुए कहा, “आज हमने अपनी सबसे बड़ी ताकत को खो दिया. कुलमीत की जगह कोई नहीं ले सकता. उनकी लगन, निष्ठा और प्रतिबद्धता को उनकी गहरी सहानुभूति और कठिन परिस्थितियों में रास्ता खोजने की अद्वितीय क्षमता से आंका जा सकता है.”
उन्होंने कुलमीत मक्कड़ के बारे में बताते हुए आगे कहा, “आज हमने एक ऐसे व्यक्ति को खो दिया जिसने भारतीय फिल्म तथा टेलीविजन जगत के विकास में पर्दे के पीछे रहकर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हमारे प्रिय कुलमीत, आपकी हमेशा बहुत याद आएगी. आपकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी.”
OMG! Another friend gone. Kulmeet Makkar CEO @producers_guild. It’s devastating. Condolences to the family.
— Vishal Bhardwaj (@VishalBhardwaj) May 1, 2020
कुलमीत मक्कड़ (Kulmeet Makkar) के निधन पर फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हे भगवान, एक और दोस्त चला गया. कुलमीत मक्कड़, प्रोड्यूसर्स गिल्ड के सीईओ. यह विनाशकारी है. परिवार के प्रति संवेदना.”
Kulmeet you were such an incredible pillar to all of us at the Producers Guild of India….relentlessly working for the industry and towards its enhancement and advancement… you left us too soon…We will miss you and always Remember you fondly…. Rest in peace my friend… pic.twitter.com/GUcapyjfMo
— Karan Johar (@karanjohar) May 1, 2020
वहीं, बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता करण जौहर ने कुलमीत मक्कड़ को याद करते हुए ट्वीट किया, “प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के आप अतुल्य स्तंभ थे कुलमीत. आप अथक रूप से उद्योग और इसकी वृद्धि के लिए काम कर रहे थे. आपने हमें बहुत जल्द छोड़ दिया. हम आपको याद करें. आपकी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त.”
Seems like every day we’re waking up to losing someone we knew and someone who cared deeply about Indian film. RIP #KulmeetMakkar.. your work as the CEO of Film & Television Producers Guild of India will always be remembered. pic.twitter.com/jRWNHIwBL7
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) May 1, 2020
कुलमीत मक्कड़ (Kulmeet Makkar) के निधन पर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने भी ट्वीट किया और लिखा, “ऐसा लग रहा है कि हम किसी को खोते हुए जाग रहे हैं, जिन्हें हम जानते हैं और जो भारतीय फिल्मों का सबसे ज्यादा ख्याल रखते हैं. आरआईपी कुलमीत मक्कड़. फिल्म और टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सीईओ के तौर पर आपका काम हमेशा याद किया जाएगा.”
Just heard the terrible news of #KulmeetMakkar CEO Producers Guild of India passing away. What a wonderful man and a good friend. Very very sad ! pic.twitter.com/bWUrdXIJuh
— sanjay suri (@sanjaysuri) May 1, 2020
फरहान अख्तर के साथ-साथ फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने भी ट्वीट किया और लिखा, “अब कुलमीत! मेरे दोस्त की आत्मा को शांति मिले.” बता दें कि कुलमीत मक्कड़ के नि’धन पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित, एक्टर संजय सूरी और सुभाष घई जैसे कई कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी.