जु’आ खेलने के आ’रोप में पाकिस्तानी पुलिस ने गधे को किया गिरफ्तार, वायरल हो रहा विडियो

वर्तमान समय में पूरी दुनिया कोरोना की महामारी से जूझ रही है. ऐसे समय में पाकिस्तान पुलिस उससे बड़े मसलों को सुलझाने में लगी हुई है. पकिस्तान पुलिस इंसानों के साथ अब जानवरों को भी पकड़ने में लगी हुई है. ऐसा ही एक वाकया हाल ही में देखने को मिला जब पाकिस्तानी पुलिस ने इस सप्ताह के अंत में पूर्वी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक गधे को जु’आ खेलने के लिए गिरफ्तार किया.

सूत्रों की मानें तो यह घटना रहीम यार खान शहर की है जहां पुलिस ने आठ लोगों समेत एक गधे को जु’ए के खेल में शामिल होने के आ’रोप में गिरफ्तार किया था. इस केस की फाइल में आ’रोपी गधे का नाम भी दर्ज किया गया था.

आठ लोग हुए गिरफ्तार, 1.2 लाख पाकिस्तानी मुद्रा भी किए ज’ब्त

गिरफ्ता’री के दौरान पुलिस ने अपरा’धियों से 1 लाख से अधिक पाकिस्तान रुप बरा’मद किए. इस रिपोर्ट को एक पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीटर पर पोस्ट किया था.

पत्रकार ने ट्वीट में लिखा था कि गधे को रहीम यार खान नगर में एक जुए के खेल में भाग लेने के कारण गिरफ्तार किया गया. 8 इंसानों को भी हिरासत में ले लिया गया जिनसे 1 लाख 20,000 रूपये ज़ब्त किये गए हैं.

गधे पर दर्ज हुई एफआईआरइस वीडियो ने इंटरनेट यूजर का ध्यान आकर्षित किया है. वीडियो पर लोगों की बहुत मजेदार प्रतिक्रियाएं पढ़ने को मिल रही हैं.

एक ट्वीट में एक मीम को शेयर करते हुए लिखा पाया गया कि यह तो बहुत मजेदार होने वाला है. अधिकारियों ने बताया कि अगली कार्यवाही तक गधे को जेल में ही रखा जायेगा क्योंकि FIR में उसका नाम दर्ज है.