पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा होने पर पीएम मोदी ने जताया दुःख, दिया ये बड़ा बयान

पाकिस्तान के कराची शहर में घनी आबादी वाले रिहाइशी इलाके में शुक्रवार की दोपहर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का एक विमान दुर्घट’नाग्रस्त हो गया। विमान में 99 यात्रियों और आठ क्रू मेंबर समेत 107 लोग सवार थे।

समझा जा रहा है विमान में सवार एक बैंकर समेत तीन लोगों को छोड़ लगभग सभी की मौ’त हो गई। अस्पतालों में अब तक 37 श’व पहुंचने की पुष्टि हुई है। जिस कॉलोनी में विमान गिरा वहां भी कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। हा’दसे के बाद कई घरों और सड़क पर खड़े वाहनों में आग लग गई। मौके पर बचाव कार्य चल रहा है।

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने हा’दसे पर अफसोस जताया है। इमरान ने दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस दुर्घट’ना पर गहरा दुख प्रकट किया है।

उन्होंने एक ट्वीट कर कहा,इस हादसे में जाने गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। साथ ही मैं घा’यलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

पाक के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने हा’दसे पर अफसोस जताने के साथ सेना को बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन की मदद करने का आदेश दिया है। लॉकडाउन के चलते अभी कुछ दिन पहले ही विमान परिचालन को छूट मिली है।

तीन लोगों के चमत्कारिक रूप से जान बचने की जानकारी दी

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कराची के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्थित मॉडल टाउन इलाके के निकट विमान लैंडिंग से ठीक पहले हा’दसे का शिका’र हो गया। विमान दुर्घट’नाग्रस्त होने के बाद कॉलोनी में धुएं का गुबार देखा गया।

हा’दसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पाकिस्तानी सेना और वायु सेना ने राहत एवं बचाव के लिए अपनी टीमें भी भेजी हैं। इस क्षेत्र के रहने वाले 25 से 30 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। सभी बुरी तरह जले हुए हैं। सिंध की स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर अजरा और ईधी वेलफेयर ट्रस्ट के साद ईधी ने बताया कि अब तक 37 शव अस्पताल पहुंचाए जा चुके हैं।

डॉ. अजरा ने तीन लोगों के चमत्कारिक रूप से बचने की जानकारी भी दी है। इन तीनों को चोटें आई हैं। यह हादसा ऐसे समय जब देश में 22 मई से 27 मई तक ईद की छुट्टियां घोषित की गई हैं।