पाकिस्तान में प्लेन क्रेश होने से पहले पायलट के आखिरी शब्द, ऑडियो आया सामने

पाकिस्तान से शुक्रवार को एक दु;खद खबर आई. पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का एक विमान, कराची एयरपोर्ट के पास लैंडिंग से कुछ मिनट पहले ही क्रै’श हो गया.

ये हा’दसा दोपहर करीब पौने तीन बजे हुआ. विमान में कुल 98 लोग सवार थे. ये विमान, कराची एयरपोर्ट के पास ही एक रिहायशी इलाके में क्रैश हुआ. बताया जा रहा है कि विमान पहले एक मोबाइल टॉवर से टकराया और फिर घरों की छतों से टकराते हुए सड़क पर गिर गया.

इस हा’दसे से कई मकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. विमान में सवार लोगों के अलावा, जमीन पर इसकी चपेट में आने से भी कई लोगों की मौ’त हुई है. हादसे वाली जगह से अबतक 37 शवों को निकाला जा चुका है.

इस क्रैश की वजह विमान के इंजन का फेल होना बताई गई है. विमान के पायलट ने क्रैश होने से दस मिनट पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बताया था कि विमान में कुछ तकनीकी गड़बड़ी है.

जिसके कुछ देर बाद ही विमान का ATC से संपर्क टूट गया, और फिर ये विमान क्रैश हो गया. विमान के पायलट और ATC के बीच हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसे सुनकर पता चलता है कि क्रैश से कुछ मिनट पहले क्या हुआ था.

इस डिस्ट्रेस कॉल यानी मुसीबत में होने की जानकारी देने के लिए पायलट ने May Day शब्द का इस्तेमाल किया. ऐसा तब किया जाता है जब विमान के क्रैश होने का बहुत ज्यादा खतरा होता है. ऐसी स्थिति में पायलट तीन बार May Day बोलकर कंट्रोल रूम को सूचना देता है कि स्थिति बेहद खराब है. दरअसल, ये फ्रेंच शब्द m’aider से निकला है जिसका मतलब होता है – मेरी मदद करो.

बातचीत के दौरान Air Traffic Control ने पायलट से पूछा कि क्या वो Belly Landing के लिए तैयार हैं. दरअसल, विमान के लैंड होने के लिए उसके निचले हिस्से में Landing Gears लगे होते हैं. उनके खुलने पर ही विमान, रनवे पर लैंड करता है.

लेकिन अगर Landing Gears में खराबी आ जाए और वो ना खुलें तो ऐसी स्थिति में विमान के निचले हिस्से के सहारे ही Landing की कोशिश की जाती है ताकि वो एकदम से जमीन पर क्रैश होकर ना गिर जाए.

पाकिस्तान में हुए विमान क्रैश की शुरुआती जांच में ये अंदाजा लगाया गया है कि विमान के इंजन फेल होने के बाद जब पायलट ने लैंडिंग की कोशिश की तो Landing Gears खुल नहीं सके. लॉकडाउन की वजह से पाकिस्तान में काफी वक्त से उड़ानें बंद थीं. पिछले शनिवार से ही घरेलू उड़ानों को दोबारा शुरू किया गया था और आज इतना बड़ा हादसा हो गया.

कराची के जिन्नाह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास मॉडल कॉलोनी के लिए ऊपर से गुजरते विमानों की आवाज कोई नई बात नहीं थी. लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि कोई विमान, उनके घरों पर गिर जाएगा.

लेकिन एक जोरदार धमाका और कुछ देर के लिए तो लोगों को समझ ही नहीं आया कि आखिर हुआ क्या है? लेकिन थोड़ी ही देर में ये मंजर देखकर लोगों के होश उड़ गए.

कुछ ही देर में PIA ने ऐलान कर दिया कि उसका एक विमान कराची एयरपोर्ट के पास क्रैश हो गया है, जिसकी चपेट में कम से कम 4 से 5 मकान आए हैं. गाड़ियां भी बुरी तरह क्षतिग्र’स्त हो गईं. गली में इतना धु’आं भर गया था कि कुछ भी देखना मुश्किल हो गया. फायर ब्रिगेड की गा’ड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गईं.

https://twitter.com/AhmedShehwar1/status/1263790466048372737?s=20

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का ये विमान एयरबस A-320..PK 8303 दोपहर 1 बजे लाहौर से रवाना हुआ था और करीब पौने तीन बजे क्रैश हो गया. क्रैश होने से पहले विमान ने आसमान में दो से तीन बार चक्कर लगाए थे.

प्लेन में 91 यात्री और 7 क्रू मेंबर सवार थे. इनमें 51 पुरुष, 31 महिलाएं और 9 बच्चे शामिल थे. इनमें पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार अंसारी नकवी भी शामिल हैं. बैंक ऑफ पंजाब के प्रेसीडेंट जफर मसूद भी विमान में सवार थे, हालांकि वो इस हादसे में सुरक्षित हैं.

जिस इलाके में ये क्रैश हुआ, वो जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के काफी पास है, जहां दो से तीन मंजिला मकान बने हुए हैं. जबकि एयरपोर्ट के इतने नजदीक घर बनाने की इजाजत नहीं होनी चाहिए थी. अगर एयरपोर्ट के पास रिहाइशी इलाके की इजाजत नहीं होती तो शायद इस हादसे से इतना नुकसान ना हुआ होता, जितना हो गया है.

पाकिस्तान में अब तक अस्सी से ज्यादा विमान हा’दसे हो चुके हैं जिनमें एक हजार से ज्यादा लोग मा’रे जा चुके हैं. पाकिस्तान में सबसे बड़ा विमा’न हा’दसा वर्ष 2010 में हुआ था जिसमें 152 लोग मा’रे गए थे. आज हुए क्रैश में अभी तक मौ’तों का पूरा आंकड़ा नहीं आया है. लेकिन जिस तरह की तबाही इस क्रैश ने मचाई है, उसकी द’र्दनाक तस्वीरें पाकिस्तान लंबे वक्त तक नहीं भूलेगा.

इस विमान हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, लेकिन क्रैश के बाद पाकिस्तान की एयरपोर्ट अथॉरिटी पर भी सवाल उठने लगे हैं. जिस रिहायशी इलाके में ये विमान गिरा, वो कराची एयरपोर्ट से महज तीन किलोमीटर दूर है. पाकिस्तानी मीडिया में एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि अगर एयरपोर्ट के पास रिहाइशी इलाके की इजाजत नहीं होती तो इस हा’दसे की वजह से घरों में आग नहीं लगती.