पाकिस्तान में हिंदू युवक ने रचा इतिहास, एयरफोर्स में बने जीडी पायलट

पाकिस्‍तान के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी हिंदू युवक को वायु सेना में जीडी पायलट के तौर पर चुना गया है. ‘जसारत डॉट कॉम’ की खबर के मुताबिक सिंध प्रांत के सबसे बड़े जिले थरपारकर से संबंध रखने वाले राहुल देव की बतौर जीडी पायलट नियु‍क्ति पर अल्‍पसंख्‍यक वर्ग बहुत खुश दिखाई दे रहा है.

पाकिस्तान के राहुल देव की एक तस्‍वीर सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर भी तेजी से वायरल हो रही है और लोग उन्‍हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. उनकी तस्‍वीरों पर भी तरह-तरह के कमेंट करके उनकी तारीफें की जा रही हैं.

शेख वसीम ने लिखा, ‘राहुल को बधाई और बहुत सारा प्‍यार’

पाकिस्‍तान एयरफोर्स के ट्विटर पर यह जानकारी साझा करते ही राहुल देव को बधाइयों और शुभकामनाओं का तांता लग गया. जहां अपने ट्वीट में शेख वसीम ने राहुल को बधाई के साथ बहुत सारा प्‍यार लिखा है, वहीं कुछ लोगों ने पूरे हिंदू समुदाय को मुबारकबाद दी हैं.

आल पाकिस्तान हिदू पंचायत के सचिव रवि दवानी ने राहुल की नियुक्ति पर प्रसन्नता जताई है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के कई सदस्य सिविल सेवा के साथ-साथ सेना के अन्य अंगों में सेवाएं दे रहे हैं। विशेष रूप से देश के कई बड़े डॉक्टर हिदू समुदाय से संबंध रखते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार अल्पसंख्यकों पर ध्यान देती रहे तो आने वाले समय में कई राहुल देव देश की सेवा के लिए तैयार मिलेंगे।