पाकिस्तान में तुर्की ड्रामा ‘एर्तुग्रुल गाज़ी’ की दीवानगी सर चढ़कर बोल रही, फैंस ने उठाया ये अनोखा कदम

पाकिस्तान में तुर्की की सीरीज एर्तुग्रुल गाज़ी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. टीवी और सोशल मीडिया पर शो की लोकप्रियता के बाद अब उसमें एक कड़ी और जुड़ गई है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो ने लोगों को कैसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

दरअसल लाहौर की एक सोसायटी में रहने वाले लोगों ने शो के प्रति अपनी मुहब्बत का सबूत देने के लिए अनोखी तरकीब ढूंढ निकाली. उन्होंने एर्तुग्रुल गाजी की प्रतिमा स्थापित कर दी है. जिस जगह प्रतिमा स्थापित की गई है उसका नाम ‘एर्तुग्रुल चौक’ रखा गया है.

सीरीज के दर्शकों का कहना था कि प्रतिमा स्थापित कर पाकिस्तानियों ने एर्तुग्रुल से अपनी मुहब्बत जाहिर की है. उन्होंने ऐतिहासिक पलों को रेखांकित करने के लिए तुर्की को धन्यवाद दिया है.

लोकप्रियता के रिकॉर्ड तोड़ रहा तुर्की शो

पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की विशेष हिदायत पर तुर्की शो का सरकारी टेलीविजन पर प्रसारण किया जा रहा है. उर्दू में डब कर के इस सीरीज़ का प्रसारण किया जा रहा है, जिसे पाकिस्तान में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. सीरीज में 13वीं शताब्दी के दौरान मुसलमानों के इतिहास को उजागर किया गया है.

तुर्की ड्रामा की लोकप्रियता के पीछे इस्लामी एंगल को भी खास तौर से जोड़ा जा रहा है. पाकिस्तानी अदाकारा महविश हयात तो इसके एक कलाकार से इतनी ज्यादा प्रभावित हुईं कि उन्होंने Engin Altan Düzyatan को शानदार और हॉ’ट तक बता डाला. कुछ दिनों पहले उन्होंने ट्विटर पर Engin Altan Düzyatan की तुलना Leonardo Di Caprio से की थी.

13वीं शताब्दी के अनातोलिया पर आधारित तुर्की का टीवी शो ‘एर्तुग्रुल’ है जो कि ऑटोमन साम्राज्य की स्थापना से पहले की कहानी है. इसमें एर्तुगुल गाजी के संघर्ष को दिखाया गया है, जो कि ऑटोमन साम्राज्य के संस्थापक, ओस्मान, के पिता थे.

इसे तुर्की का गेम ऑफ थ्रोन्स भी कहा जाता है, और इसकी कई वजह है – क्योंकि ड्रै’ग’न और से’’क्स के अलावा इसमें बाकी सब कुछ है: बड़े-बड़े महल, शानदार दृश्य, बेहतरीन कपड़े, तलवारों की खनखनाहट, रोमांच और यहां तक कि शो की शुरुआती धुन भी उतना ही जोश भर देने वाली है. मैंने कई बार पचास की उम्र में पहुंच चुके अपने माता-पिता को भी इसकी टाइटल थीम पर सिर हिलाते देखा है ठीक वैसे ही जैसे मैं GOT के दौरान करती थी – और ये मुझे बहुत प्यारा लगता है.

पाकिस्तान में इस शो ने धूम मचा दी है, यूट्यूब पर उर्दू वर्जन आने के बाद तो कई रिकॉर्ड टूट गए, और अब हिंदुस्तान में भी मुस्लिम घरों में इस शो को खूब पसंद किया जा रहा है.

साभार: एबीपी न्यूज़, द क्विंट