ओवैसी ने कहा: ‘अंदर घुस आया चीन, करोड़ों नौकरियां गई, किस बात का जश्न: देखें विडियो

मोदी सरकार 2.0 का एक साल पूरा हो चुका है. इस मौके पर आयोजित आजतक के खास कार्यक्रम e-एजें’डा में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शिरकत की. इस दौरान ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशा’ना साधा.

आजतक के e-एजें’डा में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया जाता है. जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग केंद्रशासित प्रदेश के रूप में दर्जा दिया जाता है. वहीं लद्दाख में सीमा पर चीन घुस जाता है. लद्दाख में कई किलोमीटर की सीमा पर चीन कब्जा करके बैठा है और बीजेपी खामोश है.

ओवैसी ने कहा कि अगर आज मोदी सरकार चीन से बात कर रही है तो बताइए कि आखिर चीन से क्या बात हो रही है. डोकलाम के मुद्दे पर भी देश से झू’ठ कहा गया. डोकलाम में आज पहले से ज्यादा उनके बंकर्स बन चुके हैं. सैटेलाइट के फोटो झूठ नहीं बोल सकते हैं.

‘ट्रंप से इजहार’

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इन सबके बावजूद हमारे प्रधानमंत्री अपने मूड का इजहार देश से नहीं करते हैं बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करते हैं. देश को मालूम होना चाहिए कि प्रधानमंत्री चीन के बारे में क्यों नहीं कहते हैं. चीन के मुद्दे पर बीजेपी चुप है.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर e-एजेंडा आजतक कार्यक्रम के मुसलमानों के मन में क्या है सेशन में AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी ने कहा कि केंद्र सरकार हर मौके पर नाकाम साबित हुई है.

लॉकडाउन में 140 से ज्यादा प्रवासी मजदूरों की मौ’’त हो गई तो फिर किस बात की खुशी मनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन पूरी तरह असंवैधानिक है. ओवैसी ने कहा कि चीन हमारी सीमा में घुस आया है, करोड़ों नौकरियां जा चुकी हैं तो फिर सरकार किस बात का जश्न मना रही है.