यूपी: ओवैसी के साथ गठबंधन को लेकर अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान

समाजवादी पार्टी के मुख‍िया अखिलेश यादव ने व‍िधानसभा चु’नावों को लेकर एक बार फिर साफ कर दिया की उनकी पार्टी बड़े दलों से कोई गठबं’धन नहीं करने जा रही है. वह सिर्फ छोटे दलों के साथ गठबं’धन करेंगे.

जब अखिलेश यादव से असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम से गठबं’धन का सवाल पूछा गया तो उन्‍होंने कहा क‍ि एक जो हमारे रास्ते है एक सेक्युलर, सोसलिस्ट समाज बने, उसे बनाने के लिये सपा तय करेगी किसे साथ लेना है किसे नही लेना है. जो भी दल बीजेपी से मिले होंगे उनसे दूरी बनाने का काम सपा करेगी.

उन्‍होंने कहा क‍ि सपा का बड़े दलों के साथ अच्छा अनुभव नहीं रहा, इसलिए बड़े दलों से गठबंधन नहीं करेंगे और सिर्फ छोटे दलों से गठबंधन करेंगे. सभी छोटे दलों के लिए रास्ता खुला हुआ है, जो आना चाहे आ जाए. उन्‍होंने कहा क‍ि पुलिस के जर‍िए यूपी सरकार यहां पर व‍िपक्षी दलों के खि’लाफ षडयं’त्र कर रही है. आजम खान साहब के ऊपर देखिये कितने के’स कर दिए गए है. जब अखिलेश से पूछा गया क‍ि आजम खान साहब के लिए कोई बात हुई है आपकी. तो उन्‍होंने कहा क‍ि अगर हुई भी होगी तो आपको क्या बताएंगे? उनसे पूछा गया क‍ि पीएम मोदी जी से आपके बड़े अच्छे संबंध है, तो क्या आजम खान को लेकर कोई बात हुई है क्‍या आपकी? तो उन्‍होंने कहा क‍ि आपको मैं जवाब दे चुका हूं.

अख‍िलेश यादव ने यूपी सरकार पर क‍िए ये वार

– सोशल मीडिया में काफी चल रहा मुख्यमंत्री ने सेल्फी ली है, वो सपा का काम है. ये दूसरों के काम को अपना बना लेने वाली सेल्फी लेने वाली सरकार है.

– इस सरकार को जनता ह’टा देगी.

नोटबं’दी के बाद अभी तक अर्थव्यवस्था नहीं सुधरी है और नोटबं’दी के बाद जीएसटी आ गया.

– इधर, वैश्‍व‍िक महामा’री की वजह से इतने खरा’ब दिन देखने प’ड़े और सरकार ने जो लॉ’कडाउन लगाया उसमें कारो’बार डू’ब गए.

– सरकार के फैसले ऐसे है कि अर्थव्यवस्था ख’त्म हो गई है.

– 5 लाख करोड़ के एमओयू किए गए पर वो जमीन पर नही पहुंचे.

– डि‍फेंस कोरिडोर के नाम पर काफी हल्ला हुआ पर कोरिडोर के लिये कुछ काम नहीं हुआ.

– इधर तीन किसान बिल आए इससे खेती पूरी तरह बर्बा’द हो जाएगी.

– जहां मंडी बननी चाहिए थी वहां मंडी बनाने का काम बं’द कर दिया गया.

– कृषि कानून डेथ वारं’ट है किसानों के लिए

– इधर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे है, सरकार बताए यह मुनाफा कहां जा रहा है.

– मुख्यमंत्री लैपटॉप बां’टने का वादा किया था पर नहीं बांटा क्योंकि योगी को लैपटॉप चलाना नहीं आता.

– एंबुलेंस डीजल पेट्रोल नहीं होने के कारण चल नहीं पा रही है.

– अगर अगर लखनऊ से जाए तो जाते वक्त कुछ और नाम हो और आते वक्त हो सकता है आपका नाम ब’दल दे सरकार.

– ये नाम ब’दलने वाली सरकार है और अब तो सेल्फी लेनी वाली भी बन गई है.

– बीजेपी की सारी चाले जनता समझ गयी है.