बड़ी ख़बर: गठबंधन को लेकर OP राजभर का बड़ा ऐलान, इस दिगज्ज को दिया साथ आने का न्योता

वाराणसी महापंचायत (Varanasi Maha Panchayat) के दौरान सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने बीजेपी पर जम’कर भ’ड़ास निकाली. राजभर ने कहा कि कई जातियां ऐसी हैं जो रोजगार, राजनीति, शिक्षा और स्वास्थ्य के मा’मले में पिछड़ी हुई हैं. इन जातियों को हिस्सेदारी देने के लिए कोई तैयार नहीं है. इनका वो’ट लेने के लिए सब आ जाते हैं. हम लोगों के साथ भे’दभाव हो रहा है. इस दौरान उन्होंने मंच पर मौजूद निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद को साथ आने का भी न्योता दिया.

“बीजेपी नागनाथ, सपा सांपनाथ”

राजभर ने बीजेपी और सपा दोनों पर हम’ला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी अगर नागनाथ है तो सपा सांपनाथ है. राजभर ने कहा कि आजादी के बाद अति पि’छड़े, अति दलितों की ल’ड़ाई सिर्फ ओ’पी राजभर ने ल’ड़ी है. राजभर ने कहा कि अमित शाह ने कई वादे किए थे, लेकिन कोई वादा पूरा नहीं किया. राजभर ने कहा कि अमित शाह ने एक समान शिक्षा, अनिवार्य शिक्षा, मुफ्त शिक्षा का वादा किया था. इसके अलावा घरेलू बिजली का बिल माफी, महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण का वादा किया था, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया.

बीजेपी को दी चुनौती

राजभर ने कहा कि बसपा-सपा ने 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का प्रस्ताव दिल्ली भेजा था, लेकिन बीजेपी ने लोकसभा और राज्यसभा में इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया. मैं चुनौती देता हूं कि बीजेपी पिछड़ों को आरक्षण दे. बीजेपी गु’मराह कर रही है. बीजेपी वो’ट की राजनीति कर रही है. पिछड़ों और दलितों के साथ हमेशा धोखा हुआ है.

बीजेपी के राज में बढ़ी महंगाई

बीजेपी जब सत्ता में नहीं थी तब उसने महंगाई कम करने, 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने, 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. उल्टा मोदी सरकार ने तीन लाख कंपनियों को बंद कर दिया. बीजेपी एक देश-एक टैक्स की बात करती है, लेकिन पेट्रोल-डीजल पर एक टैक्स क्यों नहीं है. बीजेपी महंगाई के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराती है. कांग्रेस की सरकार के दौरान 400 रुपये में गैस सिलेंडर था, आज वो 900 रुपये का है. तेल के दाम भी बढ़ गए हैं.

27 अक्टूबर को खोलूंगा पत्ते- राजभर

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा कि 27 अक्टूबर को हमारी पार्टी का स्थापना दिवस है. इस मौके पर हम गठबंधन को लेकर अपने पत्ते खोलेंगे.

‘निषाद समाज के लोग देश के लिए ल’ड़े’

वहीं, इस दौरान निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि हमारे समाज के लोगों ने मुगलों, अंग्रेजों से ल’ड़ाई की. निषाद ने कहा कि देश संविधान के अनुसार चलता है. मैं ल’ड़ाई ल’ड़ रहा हूं कि संविधान बनवाने वाली जातियों का संविधान लागू हो.

संजय निषाद ने कहा कि हम कांग्रेस के पास गए, लेकिन कांग्रेस ने 70 साल हमारी फाइल दबाए रखी. बसपा ने आरक्षण के मुद्दे को उलझा दिया. सपा भी हमें गुमराह करती रही. उन्होंने कहा कि हम पिछड़े में नहीं अनुसूचित में है और सर्टिफिकेट जारी होना चाहिए.

निषाद का बड़ा ऐलान

संजय निषाद ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हमने अपने बल पर पार्टी खड़ी की है. अपने दम पर 62 सीटों पर चुनाव ल’ड़ा और एक सीट जीती. अगर कोई साथ नहीं होगा तो 2022 में निषाद पार्टी अकेले अपने सिंबल पर चुनाव ल’ड़ेगी.