सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने को’रोना वाय’रस से फैली महामा’री के विकराल रूप धारण करने के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदा’र ठहराया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने यह दावा किया कि देश में यह महामा’री अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के कारण ही फैली है.
को’रोना फैला’ने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जिम्मे’दार :
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, श्री राजभर ने सोमवार रात जिले के रसड़ा स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत की और को’रोना महामा’री के देश में इस स्तर पर फैलने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि देश में जब कोरो’ना दस्तक दे रहा था तब मोदी सरकार और भाजपा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत में लगी हुई थी. साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश में खरीद-फरो’ख्त के जरिये भाजपा सरकार बनाने में व्यस्त रहने का भी आ’रोप लगाया.
डोनाल्ड ट्रंप भारत में कोरो’ना महा’मारी लेकर आये :
अमर उजाला @बलिया
3 जून 2020 pic.twitter.com/sBTvwCQwQS— Om Prakash Rajbhar (@oprajbhar) June 3, 2020
उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत में को’रोना महामा’री लेकर आये. अहमदाबाद में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में उनके साथ हजारों लोग आये थे जिनकी कोई जांच नहीं की गई थी. पिछड़ा वर्ग कल्याण के पूर्व मंत्री ने कहा कि 30 जनवरी को केरल में कोरो’ना का पहला मामला सामने आया था. तभी देश के सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों को सील कर देना चाहिए था.यदि यह कर दिया गया होता तो को’रोना आज अपने देश में इस तरह भयावह रूप नही लेता.
बिना जांच के घूम रहे हैं विदेश से आए लोग :
राजभर ने कहा कि , “देश में गत 15 जनवरी से 23 मार्च तक विदेश से 78 लाख लोग आये हैं लेकिन केवल 26 लाख की ही जांच हुई. उनके अलावा जो लोग आए वो बिना जांच के घूम रहे हैं. उनके कारण ही को’रोना वायर’स फैल रहा है. उन्होंने घो’टाले का आरो’प लगाते हुए कहा कि देश एक तरफ़ को’रोना से जूझ रहा है वहीं भाजपा सरकारों में को’रोना की आड़ में घो’टाले हो रहे हैं.”
सीएम योगी के पास कां’वरियों को शर्बत पिलाने का समय है,प्रवासी श्रमिकों से मिलने का नहीं :
राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशा’ना सा’धा और तं’ज कसते हुए कहा कि उनके पास श्रावण मास के दौरान कां’वरियों के लिए शर्बत का प्रबंध करने एवं उनसे मिलने के लिये समय है लेकिन प्रदेश लौटकर आ रहे कामगारों के लिए कोई समय नहीं है.
उन्होंने आ’रोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में नौकरशा’ह सरकार चला रहे हैं तथा मुख्यमंत्री कठपुतली बने हुए हैं. मुख्यमंत्री नौकरशाहों के साथ बैठक कर निर्णय लेते हैं लेकिन इस बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्रियों में से कोई उपस्थित नहीं रहता. राजभर ने दावा किया कि मुख्यमंत्री के अधिकारियों से किसी जन प्रतिनिधि को तबज्जो न देने के बयान के कारण सूबे में अधिकारियों की मनमा’नी और भ्रष्टा’चार काफी बढ़ गया है.