इ’जरा’यल और फ;लीस्तीन के बीच छि’ड़ा; संघर्ष शांति की तमाम अपीलों के बाद भी बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को इ’जरा;यल ने ग’जा बॉर्डर पर अपने सै’निकों की संख्या में इजाफा कर दिया। इसके अलावा ह’मास की ओर से अब भी इ’जरा’यल पर लगातार रॉकेटों से ह’मले जारी हैं। 2014 के बाद से दोनों के बीच छि’ड़े इस भीषण सं’घर्ष में अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है।
गुरुवार को फली’स्तीनी एन्क्लेव से दा’गे गए एक रॉकेट से 5 इ’जराय’ली घा’यल हो गए। यह रॉकेट को इमारत को नि’शाना बनाते हुए दागा गया था। रॉकेट ह’मले के बाद से ही दक्षिणी इ’जरा’यल में सायरन ब’जने लगे और हजारों लोगों ने सुरक्षित जगहों पर शरण ले ली।
इसके अलावा इ’जरा’यल ने भी जो’रदार एयर स्ट्रा’इक करते हुए गुरुवार को गजा शहर में एक 6 मंजिला इमारत को गि’रा दिया। इ’जरा’यल के हम’ले में एक व्यक्ति की मौ’त भी हुई है। इसके अलावा इ’ज’रायल के भीतर भी हा’लात तना’वपूर्ण बने हुए हैं।
कई शहरों में ‘य’हूदियों और अरबों के बीच झ’ड़पों की ख’बरें हैं। सोमवार को शुरू हुई हिं’सा के बाद से अब तक ग’जा में कम से कम 72 लोगों की मौ’त हो चुकी है। खासतौर पर ऐसे दौर में यह सं’कट बढ़ा है, जब कोरोना के चलते अस्पताल पहले ही द’बाव की स्थिति से गु’जर रहे हैं। ह’मलों में 7 इ’जरा’यली नागरिकों की भी मौ’त हुई है। इ’जरा’यल की सेना की ओर से इसकी पुष्टि की गई है।
2014 जैसे बन रहे हा’लात, इ’जरायल बोला- किसी भी स्थिति से नि’पटने को तैयार
इ’जरा’यल की ओर से फिलहाल सीमा पर सै’निकों की तै’नाती में इजाफा कर दिया गया है। इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि हा’लात 2008-09 या फिर 2014 जैसे हो सकते हैं। इ’जरायल का कहना है कि उसकी सेना ग्रा’उंड ऑ’परेशन पर किसी भी स्थिति से नि’पटने के लिए तैयारी कर रही है।
इ’जराय’ली सेना ले’फ्टिनेंट कर्नल जो’नाथन कॉ’नर्किस ने कहा, ‘चीफ ऑफ स्टाफ की ओर से तैयारियों का निरीक्षण किया जा रहा है और सैनिकों को गाइडेंस दी जा रही है।’ गजा की हेल्थ अथॉरिटीज का कहना है कि उसकी ओर से जांच की जा रही है कि बीती रात कितने लोगों की मौ’त हुई है। इसके अलावा जह’रीली गैस से भी लोगों के म’रने की आशं’का जताई गई है।
ने’ता’न्याहू बोले, ह’मास के ठिकानों पर लगातार करते रहेंगे ह’मले
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि ह’मास और इ’जरा’यल के बीच जल्दी ही सं’घर्ष समाप्त होगा। हालांकि बाइडेन ने यह भी कहा है कि इ’जरा’यल का हक है कि वह अपना ब’चाव कर सके। बता दें कि इ’जरा’यल के पीएम बें’जा’मिन ने’ता’न्याहू ने कहा है कि वह हमास के सैन्य ठि’कानों पर लगातार ह’मले करते रहेंगे। अमेरिका और इ’जरायल की ओर से ह’मास को आतं’की सं’गठन घोषित किया गया है।