नस्लवाद को लेकर इरफ़ान पठान ने दिया बड़ा बयान, कहा: ‘घरेलु क्रिकेट में कई खिलाड़ी…’

अमेरिका में अश्वेत नागरिक की मौ’त के बाद से दुनिया भर में नस्ल’भेद के खिला’फ मुहिम शुरू हो गई है. खेल जगत भी नस्ल’भेद से अछू’ता नहीं रहा है. फुटबॉल हो या क्रिकेट हर जगह इसका असर देखने को मिला है.

शनिवार को वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने बयान दिया था कि आईपीएल के दौरान उनपर भी नस्ल’भेदी टिप्पणियां की गई थी. उनके इस बयान के बाद भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि घरेलू क्रिकेट में भी इस तरह की टिप्पणियां देते हुए उन्होंने खिलाड़ियों को खुद देखा है.

इरफान को नहीं कब सैमी के साथ हुई घटना

इरफान ने सैमी के बयान पर कहा की वह नहीं जानते कि ऐसा कब हुआ क्योंकि इस बारे में उन्होंने न सुना न बात की. हालांकि उन्होंने इस बात से भी इनकार नहीं किया कि ऐसा हो सकता है. आपको बता दें कि जिस सैमी ने जिस समय का जिक्र किया था तब इरफान भी उसी टीम के कैंप का हिस्सा थे.

पठान ने कहा, ‘मैं 2014 में वहां सैमी के साथ कैंप का हिस्सा था. मुझे लगता है कि हो सकता है ऐसा सच में हुआ हो. लेकिन मुझे ऐसी बातों की जानकारी नहीं है, क्योंकि बड़े पैमाने पर चर्चा नहीं की गई होगी.’

घरेलू क्रिकेट में नस्ल’भेदी टिप्प’णियां करते हैं खिलाड़ी

इरफान ने कहा कि भारत में भी घरेलू क्रिकेट में ऐसा होता है और इसे रोकने के लिए लोगों को शिक्षित करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘दक्षिण भारत के क्रिकेटर, देश के उत्तरी और पश्चिमी भागों में खेलते हए ऐसी बातों का सामना करते हैं. मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता. भी’ड़ के बीच क्या फर्क पड़ेगा यह सोचकर कुछ लोग अपने आपको ज्यादा विद्वान समझने की कोशिश करते हैं.

लेकिन ऐसा लगता है कि कोई व्यक्ति ऐसा कुछ कहकर लोकप्रिय होने की कोशिश करता है. इस दौरान वह हंसी-मजाक में अपनी लाइन भी क्रॉ’स क’र जाता है. पार्थिव पटेल भी 2013 में सनराइजर्स का हिस्सा थे. उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने किसी भी खिलाड़ी द्वारा किसी भी तरह के नस्ल’भेद या रंगभे’द के बारे में सुना है.