मणिपुर में सियासी सं’कट का समाधान होता दिख रहा है. राज्य की एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार को बचा’ने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पूरा जोर लगा रही है. इस बीच नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने बीरेन सिंह सरकार को समर्थन देने का वादा किया है.
नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के 4 विधायकों ने राज्य में बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान करते हुए इस्तीफा दे दिया था. एक तरह से समर्थन वापस ले लिया था क्योंकि राज्य में पार्टी के इतने ही विधायक हैं.
दूसरी ओर, बीजेपी सरकार के लिए संकटमोचन का काम कर रहे हेमंत बिस्वा सरमा सरकार से इस्तीफा देने वाले नेशनल पीपुल्स पार्टी के 4 मंत्रियों को लेकर दिल्ली पहुंचे. आज बुधवार को मेघालय के मुख्यमंत्री करनाड संगमा और मणिपुर के उपमुख्यमंत्री वाई जॉय कुमार सिंह की अगुवाई में नेशनल पीपुल्स पार्टी का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिला.
हेमंत बिस्वा सरमा ने मुलाकात के बाद ट्वीट कर जानकारी दी कि नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) का प्रतिनिधिमंडल आज गृह मंत्री अमित शाह से मिला और बीजेपी तथा नेशनल पीपुल्स पार्टी दोनों ही दल मिलकर राज्य के विकास के लिए मिलकर साथ काम करने को राजी हो गए हैं. बाद में यह प्रतिनिधिमंडल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिला.
नेतृत्व बदलने पर अड़े रहे विधायक
इससे पहले नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलाएंस (NEDA) के संयोजक हेमंत बिस्वा सरमा के साथ पहले दौर की बातचीत के दौरान एनपीपी के नेता राज्य सरकार के नेतृत्व में बदलाव की अपनी मांग पर अड़े रहे थे.
पूर्वोत्तर में बीजेपी के संकटमोचक हेमंत बिस्वा विशेष विमान से एनपीपी के चारों नेताओं को मंगलवार को दिल्ली लेकर आए. बीजेपी के एक नेता ने कहा कि राजधानी इंफाल में बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली लाया गया.
9 इस्तीफे से मचा हड़’कंप
राज्य में बीजेपी सरकार उस समय सं’कट में आ गई थी जब उपमुख्यमंत्री वाई जॉय कुमार सिंह, बीजेपी के 3 बागी विधायक, तृणमूल कांग्रेस का 1 और 1 निर्दलीय के अलावा एनपीपी के कोटे से 4 मंत्रियों (जॉय कुमार समेत) ने इस्तीफा दे दिया था.
राज्य विधानसभा में एनपीपी के महज 4 विधायक ही हैं, इसलिए पार्टी ने सरकार से समर्थन वापस ले लिया. उधर, कांग्रेस ने इन 9 विधायकों को अपने पक्ष में ले लिया और सेक्युलर प्रोग्रेसिव फ्रंट नाम से एक गठबंधन बना लिया था.
राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल सदस्यों की संख्या 59 है. बीजेपी के पास 23 विधायकों का समर्थन है. इसमें से 18 बीजेपी, नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के 4 और 1 एलजेपी का विधायक हैं. जबकि, कांग्रेस ने दा’वा किया कि एसपीएफ के पास 29 विधायकों का समर्थन है. इसमें से कांग्रेस के 20, एनपीपी के 4, बीजेपी के 3 बागी, टीएमसी का 1 और 1 निर्दलीय विधायक हैं. लेकिन अब दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के बाद सरकार पर बने सं’कट के बादल छंट गए हैं.