केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है कि कार में अकेले सफर करने वालों लोगों के मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है. ऐसी खबरें आई थी कि पु’लिस वाले इन लोगों से मास्क नहीं पहनने पर जुर्मा’ना ले रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा है, “स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों में ऐसा कोई निर्देश नहीं है कि कार में अकेले यात्रा पर मास्क पहनना अनिवार्य है. अगर आप समूह में यात्रा कर रहे हैं तो मास्क जरूरी है.लेकिन अगर आप अकेले गाड़ी चला रहे हैं तो इसे पहनने का कोई निर्देश नहीं है.”
भूषण ने कहा कि समूह में होने पर लोगों को मास्क पहनना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. यह बात अकेले वाहनों के अंदर यात्रा करने वालों पर लागू नहीं होती है. उन्होंने कहा, एक्सरसाइज करने के लिए, आपने देखा होगा कि लोगों में शारीरिक गतिविधियों के बारे में जागरूकता बढ़ी है. आपने लोगों को दो या तीन के समूह में साइकिल चलाते और टहलते हुए देखा होगा. ऐसे में जरुरी है सं’क्रमण से बचने के लिए लोग अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं. हालांकि, यदि आप अकेले साइकिल चला रहे हैं, तो मास्क पहनने पर कोई अनिवार्य नियम नहीं है.
इससे पहले दिल्ली पु’लिस द्वारा जारी गाइ’डलाइन में कार में एक व्यक्ति के होने पर भी मा’स्क लगाना जरूरी बताया गया था. इस गाइ’डलाइन के मुताबिक, निजी कार के भीतर भी बिना मास्क के चलने से एसी की वजह से बाहर कोरो’ना का खत’रा है. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो चालान होगा.
कोरो’ना वायर’स के रोकथाम के मद्दे’नजर दिल्ली पु’लिस ने 15 जून से 2 सितंबर के बीच मास्क नहीं पहनने, सार्वजनिक स्थानों पर थू’कने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं करने पर ढाई लाख से अधिक चालान काटे. 15 पु’लिस जिलों में 2,60,991 चालान काटे गए. जुर्माने के रूप में अब तक कुल 13 करोड़ से अधिक रुपये मिले हैं.