गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (BJP) का नाबालिक ल’ड़कियों के रे’प पर दिए गए आप’त्तिजनक बयान पर वि’वाद अभी थमा नहीं था कि एक और बीजेपी नेता का वि’वादित बयान सामने आया है। मध्य प्रदेश, शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने एक प्रेस मीट में कहा कि 15 अगस्त 1947 को जवाहरलाल नेहरू ने जो भाषण दिया था, उसी भाषण के कारण देश की अर्थव्यवस्था बिग’ड़ी है। सारंग के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग आपत्ति जता रहे हैं और कई पार्टी के लोगों ने भी इस पर अपनी टिप्पणी की है।
आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान ने बीजेपी मंत्री का वीडियो शेयर करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘आप लोग जैसे मंदबुद्धि को धरती पर लाने की गलती भी नेहरू जी ने ही किया था! कैसे-कैसे मंदबुद्धि वाले नेता राज कर रहे है हमारे देश की जनता पर?’ कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने ट्वीट किया, ‘आखिर माने नहीं बोल ही दिया… महंगाई के लिए नेहरू जी ही जिम्मेदार है! बेचारे मोदी जी क्या कर सकते है, वो अगर देश के प्रधानमंत्री होते तो कुछ करते..! नेहरू जी इस्तीफ़ा दो।’
कांग्रेस के ही रोहन गुप्ता ने ट्वीट किया, ‘ऐसे हीरे भाजपा में ही पाए जाते हैं।’ एबीपी न्यूज के पत्रकार अभिनव पांडे ने ट्वीट किया, ‘मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने कह दिया है कि ”आज की महं’गाई के लिए नेहरू जी जिम्मेदार हैं, 15 अगस्त 1947 को दिया उनका भाषण जिम्मेदार है” प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों को आईना भी लेकर जाना चाहिए, ताकि वो ये बोलते हुए खुद को देख भी सकें।’
विश्वास सारंग क्या बोले वीडियो में?- सारंग कह रहे थे, ‘अगर कांग्रेस महंगाई और इस देश की अर्थव्यवस्था को लेकर प्रदर्शन करना ही चाहती है तो उन्हें 10 जनपद के बाहर करना चाहिए क्योंकि इस देश की आजादी के बाद अर्थव्यवथा को कुठाराघात करके महंगाई बढ़ाने का श्रेय किसी को जाता है तो वो नेहरू परिवार को जाता है।’
वो आगे बोले, ‘महंगाई एक दिन में नहीं बढ़ती, अर्थव्यवस्थाओं की नींव एक दिन में नहीं रखी जाती। 15 अगस्त 1947 को लाल किले की प्राचीर से जवाहरलाल नेहरू जी ने जो भाषण दिया था, उसी भाषण के कारण इस देश की अर्थव्यवस्था बिग’ड़ी है। मोदी जी ने तो पिछले सात साल में अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ किया है।’
आम यूजर्स दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया- सारंग के बयान पर ट्विटर यूजर्स भी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रमन शांडिल्य नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘कहां-कहां से लाते हैं बीजेपी वाले ऐसे कॉमेडियन।’ खान नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘तुम जैसे मंदबुद्धि लोगों को धरती पर लाने की गलती भी नेहरू जी ने ही की थी।’ आमोद राय नाम के यूजर ने लिखा, ‘अद्भुत देश के अद्भुत नमूने नेता हैं ये सब! 2014 में 100 दिन मांग रहा था इनका सरदार।’
दिनेश नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘कुल मिलाकर सारे के सारे ज्ञानी महापुरुष एक ही पार्टी में भरे प’ड़े है।’ शुभम पांडे नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘सारे के सारे गोबर बुद्धि ही भरे प’ड़े हैं, PM मोदी जी हैं, जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बा’द कर दिया।’