बॉलीवुड के मशहूर और सबसे चहीते कलाकार इरफान खान (Irrfan Khan) ने बीते दिन दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर 53 वर्ष की उम्र में ही निधन हो गया, जिसे लेकर पूरे देश में शोक की लहर है.
हाल ही में इरफान खान के गुजर जाने को लेकर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा की सिनेमा की जगत में कोई भी उनकी जगह लेने के काबिल नहीं हो सकता.
इसके साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि इस बुरी चीज को मैंने अपने सपने में भी कभी नहीं सोचा था. बता दें कि इरफान खान को उनकी खराब तबीयत के कारम मुंबई के कोकीलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था.
इरफान खान (Irrfan Khan) के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का यह ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
सोचा नहीं इतनी जल्दी अलविदा कह देंगे: नवाज़
In d year 2000 a film directed by #IrrfanKhan named ALVIDA starred me & I ws lucky 2 hv my mentor as my co-star in many films.
No 1 wil evr b able 2 fill his space in d entire world of cinema.
Never thot in d worst of my dreams, dat wil hv 2 say “ALVIDA” so soon RIP #IrrfanKhan— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) April 29, 2020
एक्टर ने इरफान खान को याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “साल 2000 में इरफान खान ने एक फिल्म डायरेक्ट की थी, जिसका नाम था अलविदा. इस फिल्म में मुझे कास्ट किया गया था और मैं बहुत भाग्यशाली था कि मुझे कई फिल्मों में आपके तौर पर एक गुरू और एक को-स्टार मिला. पूरे सिनेमा जगत में कोई भी उनकी जगह लेने के काबिल नहीं हो सकेगा. अपने सपनों में भी मैंने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि आप हम लोगों को इतनी जल्दी अलविदा कह देंगे.”
2018 में इरफान खान को बीमारी का पता चला
बता दें कि साल 2018 में इरफान खान को पता चला था कि वह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इस बीमारी के इलाज के लिए इरफान खान लंदन भी गए थे और करीब साल भर इलाज कराने के बाद वह वापस भारत लौटे. एक्टर इरफान खान अपने इलाज के कारण काफी दिनों तक बॉलीवुड से भी दूर रहे थे.
हालांकि, लंदन से स्वस्थ होकर लौटने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में वापसी की और अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग भी की थी. एक्टर की यह फिल्म इसी साल 13 मार्च को रिलीज हुई थी, जिसमें इरफान खान के साथ राधिका मदान और एक्ट्रेस करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं.