सुशांत के फार्महाउस में होती थी ड्र’ग्स पार्टीज, मिलीं ड्र’ग्स में इस्तेमाल होने वाली चीजें; देखें तस्वीरें

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौ’त के के’स में हर रोज नए खुला’से हो रहे हैं. अब ना’र’को’टि’क्स ब्यूरो इस म’सले की जां’च कर रहा है. इसी जांच में N’C’B को सुशांत के फार्म हाउस से काफी नई बातें पता चली हैं. फार्म हाउस में न’शे का सामान, कुछ दवाएं मिली हैं. जिससे साफ होता है कि फार्म हाउस पर ड्र’ग्स पार्टियां की जाती थीं.

अब ए’नसी’बी की नजर उन लोगों पर है जो फार्म हाउस में आया करते थे. इसकी जां’च जारी है, यही कारण है कि एन’सी’बी ने फार्म हाउस की सी’सी’टी’वी फुटेज को सी’ज कर लिया है.

N’C’B ने यहां फार्म हाउस से आगे उस आईलैंड को भी देखने पहुंची, जहां सुशांत अपनी ग’र्ल’फ्रें’ड रि’या च’क्रव’र्ती के अलावा दो अन्य बॉलीवुड अभिनेत्री को लेकर गए थे. इसी जगह पर ड्र’ग्स पार्टी होने की जानकारी ना’र’को’टि’क्स इस मामले में N’C’B की टीम ने कुछ बयान भी दर्ज किए हैं. जांच करने वाली टीम को सुशांत के फार्म हाउस से हु’क्का पी’ने वाले सामान, जिसका इस्तेमाल ब’ड और गां’जा पी’ने में किया जाता है वो भी ब’रा’मद हुआ है.

आपको बता दें कि एन’सी’बी लगातार ड्र’ग्स कनेक्शन को लेकर कई एं’गल पर जां’च कर रही है. इसी के त’हत रि’या च’क्रवर्ती, शौ’विक च’क्रवर्ती समेत करीब आधा दर्जन लोगों को गि’रफ्तार किया जा चुका है. इससे पहले N’C’B ने अपनी रि’मां’ड कॉपी में ये दा’वा किया था कि रि’या और अन्य साथी सुशांत सिंह राजपूत के कहने पर ही ड्र’ग्स मंगाते थे, यही ब’यान रिया और गि’रफ्तार किए गए लोगों ने भी ए’जेंसी को दिया.

ए’नसी’बी ने अबतक कई ड्र’ग्स पेडलर को भी गि’रफ्तार किया है, जिनका सुशांत सिंह राजपूत के ड्र’ग्स मामले से सीधा कनेक्शन है. साथ ही इनका संबंध बॉलीवुड में चल रहे ड्र’ग्स का’र्टेल से भी सामने आया है.

सोमवार को ही N’C’B ने शोविक के दोस्त सूर्यदीप मल्हौत्रा को हि’रासत में लिया है, जिसका कनेक्शन हाई-फाई ड्र’ग्स पा’र्टी से है. ए’नसीबी अब सूर्यदीप से पू’छताछ करेगी, जिसमें कई नई बातें सामने आने की उम्मीद हैं.