बॉलीवुड स्टार्स लॉकडा’उन खुलते ही खुली हवा में मुंबई में सड़को पर अपने घरों के बाहर स्पॉट हो रहे हैं.
ऐसे में हाल ही में अभिनेत्री अदा शर्मा को फल खरीदे पैपराजी ने स्पॉट किया. अदा के हाथ में आप इस दौरान एक तरबूज देख सकते हैं.
अदा इस दौरान अपने तरबूज से खेलती भी दिखाई दीं. अदा ने भी एहतियातन चेहरे पर मास्क पहना हुआ था. बता दें कि अदा अपने कूल एटिट्यूड के लिए फैंस के बीच खासा लोकप्रिय हैं.
इसके साथ ही अभिनेता सोहेल खान भी लॉकडाउन खुलते ही बाइक राइड पर निकले. सोहेल को उनके घर के बाहर कैमरा पर्सन ने स्पॉट किया.
अभिनेता अनिल कपूर भी खुले में वॉक करते दिखाई दिए. इस दौरान अनिल कपूर ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था.
ऐसे में हाल ही में सोहेल खान की पत्नी सीमा खान और अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला को मुंबई में घूमते स्पॉट किया गया. इसके साथ ही अभिनेता सोहेल खान की पत्नी सीमा खान को भी मुंबई में वॉक करते स्पॉट किया गया. सीमा इस दौरान मास्क लगाए स्पॉट हुईं.
इस तस्वीर में आप गैब्रिएला को देख सकते हैं. वो अपने कुत्ते के साथ वॉक पर स्पॉट की गईं. बता दें कि अर्जुन और गैब्रिएला अब अपने घर पर पहुंत गए हैं. ये जोड़ी शादी से पहले ही फैमिली प्लानिंग करने के कारण काफी सुर्खियों में रहती हैं.
बता दें कि अर्जुन और गैब्रिएला का एक बेटा है हालांकि मेहर जेसिया के साथ तलाक के बाद अभी गैब्रिएला और अर्जुन ने शादी नहीं की है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि गैब्रिएला इस दौरान शॉर्ट्स में काफी अच्छी लग रही थीं. अर्जुन और गैब्रिएला की जोड़ी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय है.