हरियाणा: हिं’दू लड़की से शादी के लिए मुस्लिम युवक ने छोड़ा अपना ध’र्म, पुलिस दे रही है सुरक्षा

हिं’दू लड़की से विवाह करने के लिए धर्मां’तरण करने वाले मुस्लिम युवक और उसकी पत्नी को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के दखल के बाद पुलिस की सुरक्षा दी गई है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पिछले हफ्ते कहा था कि राज्य सरकार ने ‘लव जि’हाद’ के खि’लाफ कानू’न बनाने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. वि’वाह के लिए ध’र्म परिवर्तन को भाजपा नेता ‘लव जि’हाद’ का नाम देते हैं.

यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कमलदीप गोयल ने मंगलवार को बताया कि 21 साल के युवक और 19 साल की लड़की ने 9 नवंबर को हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी. युवक ने ध’र्म के साथ अपना नाम भी ब’दल लिया था.

दंपति ने इसके बाद हाई कोर्ट का रुख किया. इस दंपति ने अदालत को बताया लड़की के परिवार से उनकी जा’न और निजी स्वतं’त्रता को ख’तरा है. उन्होंने यह भी दलील दी कि उनके वि’वाह का विरो’ध करना संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत मिले उनके अधिकारों का गं’भीर हन’न है.

हाई कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए दोनों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए पुलिस ने उन्हें यमुनानगर के सुरक्षा गृह भेज दिया, जहां वे कई दिनों से ठहरे हैं.

एसपी ने बताया कि पुलिस ने लड़की के परिवार से भी मुलाकात की और उन्हें समझाने की कोशिश की कि अब वे दोनों कानू’नी रूप से विवाहित हैं तथा दोनों को उनकी इच्छा अनुसार साथ रहने दिया जाना चाहिए.

उन्होंने बताया कि इससे पहले 11 नवंबर को सुनवाई के दौरान जब लड़की के परिवार वालों ने उससे मिलने की इच्छा जताई थी तब उसने अपने परिवार वालों से मिलने से मना कर दिया था.