मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है- JEE/NEET 2020 की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले मेरे प्यारे बच्चों ब्लॉक/जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र तक जाने की मैंने नि:शुल्क परिवहन की व्यवस्था की है। वहीं, बॉलीवुड के कई फिल्म निर्माताओं, अभिनेताओं और मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) ने रविवार को केंद्र से आग्रह किया कि वह सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे जो कोविड-19 महामारी के चलते बंद हैं। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था। सरकार ने जून महीने से इसे चरणबद्ध तरीके से खोलने की शुरुआत की थी और घरेलू हवाई यात्रा तथा गैर निषिद्ध क्षेत्रों में कार्यालयों, बाजारों, शॉपिंग काम्प्लेक्स आदि को खोलने की अनुमति प्रदान कर दी थी। सरकार द्वारा ‘अनलॉक-4’ के लिए जारी किए गए जारी दिशा-निर्देशों में सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।
एमएआई ने हैशटैग ‘‘सपोर्ट मूवी थिएटर्स’’ के साथ ट्वीट किया कि सिनेमा उद्योग देश की संस्कृति का न सिर्फ अंतर्निहित हिस्सा है, बल्कि अर्थव्यवस्था का अभिन्न हिस्सा भी है जिससे ‘‘लाखों लोगों की आजीविका चलती है।’’ इसने कहा, ‘अधिकतर देशों में सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति मिल गई है। हम भारत सरकार से भी सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति देने का आग्रह करते हैं।
हम सुरक्षित और स्वस्थ सिनेमा अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ एसोसिएशन ने कहा, ‘‘यदि मेट्रो, मॉल और रेस्तराओं को खोलने की अनुमति मिल सकती है तो सिनेमा उद्योग भी एक अवसर पाने का हकदार है।’’ फिल्म निर्माता बोनी कपूर, प्रवीण डबास और शिबाशीष सरकार जैसे लोगों ने सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति देने की मांग का समर्थन किया।
दिल्ली के सभी नगर निगम में प्रति जोन प्रतिदिन एक साप्ताहिक बाजार ट्रायल 1 हफ्ते के लिए और बढ़ाया गया। पहले 24 अगस्त से 30 अगस्त तक ट्रायल बेसिस पर साप्ताहिक बाजारों को इजाज़त दी गई थी, आज इसे 6 सितंबर तक बढ़ा दिया गया।
कश्मीर में प्रशासन ने श्रीनगर और बडगाम जिलों के कुछ हिस्सों में लोगों को मुहर्रम का जुलूस निकालने से रोकने के लिए रविवार को पाबंदियां लगा दीं। अधिकारियों ने बताया कि इस शहर और बडगाम के कुछ हिस्सों में धारा 144 के तहत लोगों की आवाजाही एवं एक जगह इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है।अधिकारियों के अनुसार यहां लालचौक और जादीबाल क्षेत्रों में पाबंदियां लगायी गयी हैं ,फलस्वरूप इन क्षेत्रों में दुकानें एवं अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद हैं और सड़कों पर सार्वजनिक वाहन नहीं चल रहे हैं , केवल निजी वाहन नजर आ रहे हैं।
अधिकारियों के मुताबिक किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए अन्य क्षेत्रों में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किये गये हैं। उनका कहना है कि मुहर्रम के दसवें दिन के मद्देनजर इन क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पाबंदियां लगायी गयी हैं। मुहर्रम के आठवें दिन इन क्षेत्रों में जुलूस गुजरती थीं लेकिन 1990 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से उस पर रोक लगा दी गयी। प्रशासन का कहना है कि इन कार्यक्रमों का इस्तेमाल अलगाववादी राजनीति के प्रसार में किया गया है।
नए दिशानिर्देश के तहत मेट्रो ट्रेनों को 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। नए दिशानिर्देशों के तहत दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए मास्क के साथ ही स्मार्टकार्ड अनिवार्य होगा। यात्रियों टोकन लेकर यात्रा नहीं कर सकेंगे। वहीं, 21 सितंबर से 100 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की अनुमति होगी। हालांकि स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। हालांकि नौवीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए कुछ छूट दी गई है। मार्च महीने से बंद ‘बार’ 1 सितंबर से फिर से खुल सकेंगे।