उपचुनाव से पहले बसपा को तगड़ा झ’टका, इस दिग्गज नेता समेत इतने हुए कांग्रेस में शामिल

प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले दलबदल का सिलसिला तेज हो गया है। ग्वालियर इलाके में ब्राह्मण चेहरा बालेंद्र शुक्ला (Balendra Shukla) के बीजेपी से कांग्रेस में आने के बाद अब एससी एसटी वोट पर कांग्रेस पार्टी की नजरें और यही कारण है कि बीएसपी (BSP) के वोट बैंक में कांग्रेस ने अब सें’ध लगाना शुरू कर दिया है।

बीएसपी के कई बड़े नेता आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। 2018 के विधानसभा चुनाव में बीएसपी के टिकट पर करेरा विधानसभा सीट से चुनाव ल’ड़े प्रागी लाल जाटव आज कांग्रेस में शामिल हो गए। इसके अलावा डबरा नगरपालिका की पूर्व अध्यक्ष सत्य प्रकाशी बीएसपी कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में शामिल हो गईं।यह दोनों बड़े चेहरे ग्वालियर चंबल इलाके में बसपा के बड़े चेहरे थे।

2018 के चुनाव में प्रागी लाल जाटव ने चुनाव ल’ड़ा था और कांग्रेस, बीजेपी के बाद तीसरे नंबर पर रहे थे। करेरा समेत ग्वालियर के कई विधानसभा सीटों पर जाटव वोट बैंक चुनाव में निर्णय भूमिका में रहते हैं और ऐसे में कांग्रेस ने बीएसपी के साथ ही जाटव वोट बैंक साधने के लिए प्रागी लाल जाटव को कांग्रेस में शामिल कर लिया है।

 

प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में आज कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा एमपी प्रजापति और पीसी शर्मा की मौजूदगी में प्रागी लाल जाटव, सत्य प्रकाशी समेत कई बीएसपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली।

क्यों यह महत्व

दरअसल ग्वालियर चंबल इलाके की 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव है। उसमें करेरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जसवंत जाटव बीजेपी के संभावित उम्मीदवार होंगे। ऐसे में कांग्रेस प्रागी लाल जाटव को अपने खेमे में शामिल कर जसवंत जाटव की मुश्कि’लें बढ़ा सकती है।

इसी तरीके से डबरा विधानसभा सीट से पूर्व मंत्री इमरती देवी अब बीजेपी की संभावित उम्मीदवार होंगी। ऐसे में पार्टी सत्य प्रकाशी को टिकट देकर इमरती देवी के खि’लाफ चुनाव ल’ड़ा सकती है।

कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने कहा कि बीएसपी समेत कई बड़े नेता दूसरी पार्टी के कांग्रेस का दामन थाम सकते हैं। प्रदेश में लोकतंत्र को बचाने के लिए बीएसपी के कई बड़े नेता कांग्रेस का साथ देने को तैयार हैं।आने वाले दिनों में कुछ और नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं।