मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरा होने पर मशहूर इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने केंद्र सरकार पर तंज कसा है। रामचंद्र गुहा ने लिखा है कि मोदी सरकार 2.0 की एक साल में केवल मुस्लिम विरो’धी मानसिकता ही उपलब्धि रही है। मोदी सरकार केवल विकास का ढों’ग करती है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, चला गया विकास और विकास का ढोंग। मोदी सरकार ने इसका इस्तेमाल अपने पहले कार्यकाल में सां’प्रदायिक एजें’डे से बचने के लिए किया था। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में जो उपल्बधि है वो केवल मुस्लिम विरो’ध मानसि’कता है।
"Gone is the pretence of development and growth, used as a camouflage during the first term to avoid a backlash to the BJP’s communal agenda. The only 'accomplishments' the BJP can point to in the first year of Modi’s second term all relate to its anti-Muslim mindset."
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) May 30, 2020
उन्होंने आगे लिखा है, मोदी सरकार की लोकतंत्र के लिए अवहे’लना गहन और व्यापक है। यह प्रत्येक संस्थान तक फैली हुई है। जबकि इन संस्थानों का काम शक्ति का संतुलन बनाए रखने और सहज तरीके से कार्यप्रणाली चलाने का है।
अगर आप सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्य हैं तो बिना कानून के ड’र के आप धार्मिक अल्पसंख्य’कों के खिला’फ अप’राध की वकालत या अपरा’ध भी कर सकते हैं। आप इन लोगों के खिलाफ नफ’रत भी फैला सकते हैं।
"If you are a member of the ruling party, you can advocate violence and even carry it out, spread hatred against religious minorities … without worrying about being asked to render account in a court of law."https://t.co/QAsqO1DjhH
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) May 30, 2020
यह पहली बार नहीं है जब रामचंद्र गुहा ने मोदी सरकार पर निशा’ना साधा है। इससे पहले हाल ही में उन्होंने लॉकडाउन के बीच प्रवासी मजदूरों की बदहाली को लेकर मोदी सरकार पर निशा’ना साधा था।
उन्होंने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन की घोषणा करने से पहले प्रवासी मजदूरों को घर जाने के लिए कम से कम एक हफ्ते का समय देते तो भारत में विभाजन के बाद की सबसे बड़ी मानव निर्मित त्रासदी से बचा जा सकता था।
बता दें कि राजग सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर पीएम मोदी ने देशवासियों के लिए चिट्ठी लिखी है। को’रोना संक’ट के दौर में पीएम मोदी ने देशवासियों की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा है कि हमें यह हमेशा याद रखना है कि 130 करोड़ भारतीयों का वर्तमान और भविष्य कोई आ’पदा या कोई विपत्ति तय नहीं कर सकती। हम अपना वर्तमान भी खुद तय करेंगे और अपना भविष्य भी। हम आगे बढ़ेंगे, हम प्रगति पथ पर दौड़ेंगे, हम विजयी होंगे।