ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने जताई मोदी के साथ समोसा खाने की इच्छा, भारतीय पीएम ने दिया जवाब

कोरोना संकट के बीच ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ समोसा खाने की इच्छा व्यक्त की है।  मॉरिसन ने रविवार को समोसे की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि वह इस मशहूर स्नैक को भारतीय नेता के साथ खाना चाहेंगे।

मॉरिसन ने ट्वीट किया, ‘‘रविवार को आम की चटनी के साथ समोसे। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के साथ 4 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो लिंक के जरिये बातचीत होगी। मॉरिसन ने ट्वीट में लिखा कि वे (पीएम मोदी) शाकाहारी हैं, मैं उनके साथ समोसे खाना चाहूंगा।’’ ट्वीट की गई तस्वीर में ऑस्ट्रेलियाई पीएम ट्रे में समोसे लिए हुए दिखाई दे रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पीएम की इस इच्छा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ही अंदाज में जवाब दिया। पीएम मोदी ने जवाबी ट्वीट में लिखा कि दोनों देश ‘‘हिंद महासागर से जुड़े है और भारतीय समोसे से एकजुट हैं।’’ मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘स्वादिष्ट दिख रहा है प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन। जब हम कोविड-19 के खिलाफ निर्णायक जीत हासिल कर लेंगे तो हम एक साथ मिलकर समोसे का आनंद उठाएंगे। चार जून को हमारी वीडियो मुलाकात का इंतजार है।’’

ऑस्ट्रेलिया की पीएम का ट्वीट तीन घंटे के भीतर ही करीब 8 हजार बार रिट्वीट किया गया। साथ ही इस पर करीब 40 हजार लाइक्स भी मिले। साथ ही ट्विटर पर समोसा ट्रेंड भी करने लगा इतना ही नहीं मॉरिसन ने इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया।

सोशल मीडिया पर लोग ऑस्ट्रेलिया की पीएम की इस पाककला कौशल से काफी प्रभावित दिखाई दिए। इतना ही नहीं लोग ऑनलाइन फूड जोक भी शेयर करने लगे। लोग समोसा को अंतरराष्ट्रीय कूटनीति से जोड़ने लगे।

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया की पीएम को इस साल जनवरी में भारत में आना था लेकिन वहां जंगलों में लगी आग के कारण यह दौरान स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद इसे दोबारा मई में तय किया गया था। अब कोरोना महामारी के कारण यह मुलाकात अब वर्चुअल तरीके से होगी। इस वर्चुअल मुलाकात की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।