कोरो’ना संक’ट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये का एक पैकेज 2020 में देश की विकास यात्रा को आत्मनिर्भर बनाने के लिए देने का ऐलान किया. साथ ही मोदी ने लॉकडाउन 4.0 को लेकर भी जिक्र किया. पीएम मोदी के इस ऐलान पर मशहूर लेखक चेतन भगत का रिएक्शन आया है. चेतन भगत का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वा’यरल हो रहा है.
चेतन भगत ने ट्वीट करते हुए लिखा, “20 लाख करोड़ का फिसकल पैकेज 263 बिलियन डॉलर जितना होता है, जो पैसों की बहुत बड़ी रकम है. अब डिटेल्स की प्रतीक्षा की जा रही है और साथ ही यह जानने की जरूरत है कि इसे कहां लगाया जाएगा और कैसे लगाया जाएगा लेकिन इस पैकेज की बहुत आवश्यकता थी.”
A fiscal package of 20 lakh crore is $263bn, a very large amount of money.
Details awaited and definitely needed on where it will be spent and how it will be funded, but a package was needed.
Quite clear Corona will create big economic reforms that were needed but never done.
— Chetan Bhagat (@chetan_bhagat) May 12, 2020
चेतन भगत ने आगे कहा, “अब यह स्पष्ट हो गया है कि कोरोना बड़े आर्थिक सुधार क्रिएट करेगा, जिसकी जरूरत भी थी, लेकिन कभी किए नहीं गए.”
बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी ने पैकेज का ऐलान करते हुए कहा कि 20 लाख करोड़ रुपये का एक पैकेज 2020 में देश की विकास यात्रा को आत्मनिर्भर भारत अभियान को नई गति देगा.
आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए इसमें सभी पर बल दिया गया है.ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटिर उद्योग, लघु उद्योग और मंझोले उद्योग के लिए हैं, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है.