पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज को लेकर वित्त मंत्री ने की कई घोषणाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ के पैकेज के ऐलान पर आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सूक्ष्म और लघु और मझोले उद्योगों को लेकर कई घोषणाएं कीं। वित्त मंत्री ने एमएसएमई को 3 लाख करोड़ का बिना गारंटी का लोन देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से 45 लाख सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों को फायदा होगा। निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई को एक साल तक किश्त चुकाने से राहत देने की घोषणा की गई है। एमएसएमई के लिए 6 कदम उठाए गए हैं।

इस लोन की अवधि चार साल तक है। 2500 करोड़ तक के लोन वाली एमएसएमई को फायदा होगा। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने 15 हजार से कम सैलरी वालों को सहायता देने का फैसला किया है। सरकार ऐसे लोगों की सैलरी कै 24 फीसदी पीएफ खातों में जमा करेगी।

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने 15 हजार से कम सैलरी वालों को सहायता देने का फैसला किया है। सरकार ऐसे लोगों की सैलरी का 24 फीसदी पीएफ खातों में जमा करेगी।

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि  भारत आज संकट में अवसर देख रहा है। आज दुनिया के मुकाबले भारत ने इस लड़ाई में अच्छे कदम उठाए। पीएम का संबोधन में स्पष्ट तौर पर आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए संकल्प लिया है। एक सोच ने देशवासियों में नई ऊर्जा भर दी है। आज लोग आत्मनिर्भर भारत बनाने के संकल्प में जुड़ने जा रहे हैं। भारत आज संकट में अवसर देख रहा है। आज दुनिया के मुकाबले भारत ने इस लड़ाई में अच्छे कदम उठाए।

MSME के लिए फंड के भीतर फंडः अनुराग ठाकुर

बेहतर करने वाले MSME के आकार को बढ़ाने के लिए फंड के अंदर 10 हजार करोड़ रुपये के फंड का प्रावधान किया है। इससे बेहतर करने वाले उद्योगों को अपनी क्षमता बढ़ाने का मौका मिलेगा।

15 हजार से कम सैलरी वालों को सरकार सहायता

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने 15 हजार से कम सैलरी वालों को सहायता देने का फैसला किया है। सरकार ऐसे लोगों की सैलरी कै 24 फीसदी पीएफ खातों में जमा करेगी।

एमएसएमई के लिए 6 कदम उठाएः सरकार

एमएसएमई के लिए 6 कदम उठाए गए हैं। इस लोन की अवधि चार साल तक है। 2500 करोड़ तक के लोन वाली एमएसएमई को फायदा होगा।

एमएसएमई को 3 लाख करोड़ का बिना गारंटी का लोन

वित्त मंत्री ने एमएसएमई को 3 लाख करोड़ का बिना गारंटी का लोन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से 45 लाख सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों को फायदा होगा। निर्मला सीतारमण ने एमएसएमई को एक साल तक किश्त चुकाने से राहत देने की घोषणा की गई है।

रोजाना दी जाएगी आर्थिक पैकेज की विस्तृत जानकारी

वित्त मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान रिजर्व बैंक ने लिक्विडिटी बनाए रखी। आयकर रिफंड के जरिये नकदी बनाई रखी गई। वित्त मंत्री ने कहा अब से रोजाना लोगों को आर्थिक पैकेज की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

बड़े सुधार लगातार जारी रहेंगेः वित्त मंत्री

सरकार बड़े सुधार जारी रखेगी। लॉकडाउन के कुछ दिन बाद ही गरीब कल्याण योजना की घोषणा की गई थी। 69 करोड़ बैंक खातों में पैसा डाला गया। लोगों को गेहूं और चावल का वितरण किया गया। इसमें कार्डधारकों के साथ ही बिना कार्ड धारकों को भी अनाज का वितरण किया गया।

लॉकडाउन के दौरान डीबीटी के जरिये लोगों को मदद

स्थानीय ब्रांड्स को दुनिया में पहचान दिलाना है। देश में तमाम फार्मा कंपनियों का उत्पादन बढ़ा है। सुधारों के जरिये भारत का निर्माण हो रहा है। हम लोगों के खातों में डीबीटी के जरिये सीधी मदद पहुंचा रहे हैं।

कांग्रेस का यह कहना है

निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कांग्रेस ने कहा कि उम्मीद है कि यह पैकेज भाजपा की पहले की कई बड़ी घोषणाओं और वादाखिलाफी की तरह नहीं होगा। पार्टी प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने यह भी कहा कि सभी जनधन खातों में 7500 रुपये डाले जाने के बाद जनता को सरकार की घोषणा पर विश्वास होगा।