कोरोना काल के बीच कई कंपनियां वर्क फ्रॉम होम का कल्चर अपना रही हैं. सरकार के मंत्रालय और विभाग भी इस राह पर हैं लेकिन इसमें कई चुनौतियां और दिक्कतें हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) अभी हाल ही में एक ऐसे ही चुनौ’ती का सामना करना पड़ा. गृह मंत्रालय को एक स्टाफ की भूल के कारण अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ा.
Who's handling Ministry of Home Affairs Facebook page? Post deleted. pic.twitter.com/3jlr9OjZRt
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) May 28, 2020
इस स्टाफ ने गृह मंत्रालय के फेसबुक पेज पर पश्चिम बंगाल में अम्फान चक्रवात के दौरान रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें अपलोड करने के साथ शरा’ब की तस्वीर भी गलती से अपलोड कर दी. इस तस्वीर को शीर्षक दिया गया था- एनडीआरएफ पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के पांचला ब्लॉक के देउलपुर में मरम्मत का काम जारी रखे हुए. इस गलती को सोशल मीडिया यूजर्स ने जल्दी पकड़ लिया.
मोहम्मद जुबेर ने इस पर ट्वीट किया कि ‘गृह मंत्रालय का फेसबुक पेज कौन संभाल रहा है. पोस्ट डिलीट कर दिया गया’. शरा’ब की तस्वीर 28 मई को सुबह नौ बजे गृह मंत्रालय के फेसबुक पेज पर पोस्ट हुआ और आधे घंटे बाद डिली’ट भी हो गया. लेकिन तबतक इसके स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर होने लगा.
Problem Kya Hai…
Economy ko Sahara de rahe hai…
Should Appreciate….😀— Vimal Lakhotia 🇮🇳 (@vimallakhotia) May 28, 2020
डेक्कन हेराल्ड की खबर के मुताबिक, गृह मंत्रालय सूत्रों ने कहा, मंत्रालय के पेज को हैंडल करने वाले सदस्य से अनजाने में ये गलती हुई. ये निजी और गृह मंत्रालय (MHA) पेज के बीच मिक्स अप से हुआ या शायद भूल से गलत पेज सेलेक्शन की वजह से हुआ. जो व्यक्ति पेज हैंडल कर रहा था उसने लिखित में माफी मांगी है. स्टाफ की ये गलती अनजाने में हुई.
लोगों ने किये ऐसे कमेंट
केंद्रीय गृह मंत्रालय के फेसबुक पर शरा’ब की तस्वीर देख एक शख्स ने ट्वीट किया, ‘अल्को’हल में दिक्कत क्या है? ये आज की तारीख में देश की अर्थव्य’वस्था में सबसे बड़ा योगदान कर रहा है.’
https://twitter.com/itariq_anwar/status/1265889298424803328?s=20
एक और ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘वो दिखाना चाहते थे कि चक्रवात तूफा’न के कारण कितना आर्थिक नुकसा’न हुआ , आप शरा’ब पी कर इस नुकसा’न को कम कर सकते हैं.
‘ एक ट्विटर यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि सरकार अगले साल से शरा’ब खरीदने के लिए लोन तक देगी.
साभार: प्रभात ख़बर