सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि, एक मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ के जवान एक लड़की को पटरियों के बीच से निकलकर उसे सुरक्षित ले जा रहे हैं। इस दौरान लड़की के फटे कपड़े देखकर एक सीआईएसएफ का जवान अपनी वर्दी उतारकर उस लड़की की अस्म’त को ढंक देता है। वीडियो में हर कोई अब सीआईएसएफ जवान की तारीफ कर रहा है। उस जवान ने ना सिर्फ लड़की की जान बचाई बल्कि उसकी अस्म’त को भी बचाया।
जान बूझकर ट्रेन के आगे कू’दी थी युवती
घटना पिछले सप्ताह मंगलवार (3 अगस्त) की है। मेट्रो की ब्लू लाइन के जनकपुरी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर एक युवती खु’दकु’शी करने के मकसद से चलती ट्रेन के सामने कू’द पड़ी। लेकिन इससे पहले कि वह ट्रेन की च’पेट में आ पाती, ट्रेन ऑपरेटर ने उसे देख लिया और तुरंत इमरजें’सी ब्रेक लगा दिए, लेकिन तब तक युवती का पैर और कमर के नीचे का कुछ हिस्सा ट्रेन की चपेट में आ गया था, जिसकी वजह से वह जख्मी हो गई थी। उसके कपड़े भी ट्रैक और ट्रेन के बीच में फंसने की वजह से फ’ट गए थे।
सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम पहुंची मदद के लिए
सीआईएसएफ की क्विक रिएक्शन टीम ठीक उसी समय उसी प्लेटफॉर्म पर चेकिंग कर रही थी। ट्रेन के रुकते ही सुरक्षाकर्मी तुरंत युवती की जान बचाने के लिए ट्रैक पर कूद पड़े। जब उन्होंने देखा कि युवती के कपड़े फ’ट गए हैं, तो मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल नवकिशोर नायक ने फौरन अपनी वर्दी उताकर लड़की के ऊपर डाली और कवर किया। वे लोग फौरन युवती को उठाकर प्लैटफॉर्म पर लाए।
सीआईएसएफ के कॉन्स्टेबल ने वर्दी उतार युवती की अस्म’त को ढका
उसकी पहचान पालम के राज नगर इलाके की रहन वाली निशा (21) के रूप में हुई। उनके कुछ अन्य साथियों ने डीएमआरसी और सीआईएसएफ के सीनियर अधिकारियों को भी इस घटना की सूचना दे दी, जिसके बाद फौरन एंबुलेंस बुलाकर युवती को इलाज के लिए माता चानन देवी अस्पताल ले जाया गया। देर शाम तक युवती की हालत गंभी’र बनी हुई थी और वह बयान देने की हालत में नहीं थी।
वायरल हुआ वीडियो
CISF के इस जवान को सौ सौ Salute जिसने मेट्रो स्टेशन में गिर कर घायल हुई लड़की की जान ही नहीं बचायी बल्कि अपनी वर्दी उतार कर उसे उढा दी और उस लड़की की अस्मत भी बचाई।@HMOIndia से सिफ़ारिश है इस जवान को पुरस्कृत किया जाये।
जय हिंद pic.twitter.com/mHVN8Nx4KH— Surendra Rajput सुरेंद्र राजपूत سریندر راجپوت (@ssrajputINC) August 14, 2021
वह इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वाय’रल हो रहा है। कांग्रेस पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट सुरेंद्र राजपूत ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि, सीआईएसएफ के इस जवान को सौ सौ सेल्यूट जिसने मेट्रो स्टेशन में गिर कर घायल हुई लड़की की जान ही नहीं बचायी बल्कि अपनी वर्दी उतार कर उसे उढा दी और उस लड़की की अस्मत भी बचाई।गृह मंत्रालय से सिफ़ारिश है इस जवान को पुरस्कृत किया जाये।