क्या डॉग किसी को लखपति बना सकता है. साल भर में लाखों का टर्नओवर कोई कर सकता है. सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन मेरठ के एक युवा ने अपना स्टार्टअप डॉग्स को लेकर शुरु किया. ऐसा स्टार्टअप जो अब लाखों के सालाना टर्ऩओवर तक पहुंच चुका है.
मेरठ. आम तौर पर 18 साल की उम्र में युवा पढाई करते हैं लेकिन इसी उम्र में अगर कोई शख्स महीने में डेढ़ लाख रुपये कमाये तो आप क्या कहेंगे. कुछ ऐसी ही कहानी है मेरठ के एक शख्स की. मेरठ के सिवाया गांव के रहने वाले 18 साल के आयुष हर महीने लगभग डेढ़ लाख रुपये कमा रहे हैं. दरअसल आयुष को बचपन से ही कुत्तों से मोहब्बत है.
डॉग से अपने लव को इस युवा ने अपना प्रोफेशन ही बना लिया. चार साल पहले इस युवा ने कुत्तों का बिजनेस शुरू किया. विदेशी ब्रीड के कुत्ते और उनके बच्चों को पहले अपने जिले में फिर प्रदेश में बेचना शुरु किया और देखते ही देखते 18 साल के आयुष की ख्याति कई राज्यों में हो गई.
आयुष बताते हैं कि आज की तारीख में कुत्तों की वजह से उनकी महीने की आमदनी लाख डेढ लाख तक हो जाती है और सालाना बचत बारह से तेरह लाख तक हो जाती है.
विदेशी ब्रीड के कई कुत्तों को आयुष पालते हैं. कुत्तों को हाई सिक्योरिटी में रखते हैं. अपने घर की छत के उपर ही उन्होंने उनका आशियाना बना रखा है. हर कुत्ते को अलग-अलग लोहे के जाल में रखते हैं. उनके खाने पीने की खास व्यवस्था करते हैं. कुत्तों की देखभाल के लिए कूलर, एसी की भी व्यवस्था करते हैं और इन श्वान की ऐसे देखभाल करते हैं जैसे वो उनका सबसे ज्यादा दुलारा हो.
अभी एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने नौ बच्चों को जन्म दिया तो आयुष और उनकी फैमिली के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. घर पर मानों लाखों रुपए अभी से आ गए हों. इन puppies और उनकी देखभाल ऐसे की जा रही है मानों घर का कोई मेम्बर हो. आयुष को भी puppies डॉग्स अपना सबसे बड़ा दोस्त मानते हैं. भले ही कुत्ते कितने ही न भूंके लेकिन आयुष पहुंच जाते हैं तो मानों अंदर ही अंदर वो प्रसन्न हो जाते हैं.
आयुष के परिवार के लोग भी इन कुत्तों के साथ रहने के आदी हो गए हैं. अब अगर कुछ देर तक घर में भोंकने की आवाज नहीं आती है तो घरवाले सोचते हैं कि आखिर बात क्या हो गई. सभी इनके साथ रहने के आदी हो गए हैं. वर्तमान में इस घर में तीस से चालीस कुत्ते और उनके PUPPIES होंगे.
आयुष बताते हैं कि विभिन्न विदेशी ब्रीड के डॉग की भारी डिमांड है वो बताते हैं कि Neapolitan Mastiff ब्रीड का फीमेल डॉग उनके यहां है जो यूपी में अकेला श्वान होगा. इसके अलावा BEAGLE, लेब्राडोर, पब, पिटबुल और कई अन्य कुत्तों की नस्ल भी उपलब्ध है. वाकई में कुत्तों को लेकर शुरू किया गया स्टार्टअप आयुष के लिये तो कमाल का है.