भारत-नेपाल सीमा विवा’द पर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला की इस बात से ख’फ़ा हुए भारतीय फैन, लगाई फ’टकार

भारत-नेपाल के बीच चल रह विवा’द पर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने हस्तक्षेप किया है. उन्होंने नेपाल नए राज’नीतिक नक्शे का सपोर्ट किया है. उन्होंने नेपाली संसद में पास हुए नक्शे पर खुशी जताई. उन्होंने ट्वीट कर भारत-नेपाल विवा’द पर अपनी राय रखी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘क्षेत्रीय संप्रभुता, राजनीतिक संप्रभुता और आर्थिक संप्रभुता एक संप्रभु राज्य के बराबर होती है. आइए इस पर विचार करें.’

 

मनीषा कोइराला ने इसके साथ ही और ट्वीट किया, ‘मैं बस इस बात पर विचार कर रही थी कि नेपाल आज कहां खड़ा है, जहां यह भविष्य में है, इन मोर्चों पर .. हम थोड़े इतिहास को जानते हैं .. यह नहीं कह रहे हैं कि यह अच्छा है या बु’रा है. सिर्फ सोच रही हूं.’ इन ट्वीट बाद मनीषा कोइराला भारतीय ट्विटर यूजर्स के निशा’ने पर आ गई.

भारतीय ट्विटर यूजर्स के ट्वीट

कई ट्विटर यूजर्स ने मनीषा कोइराला को भारत छोड़’कर जाने के लिए कहा. एक यूजर ने आ’रोप लगाया कि वह कितनी स्वा’र्थी हैं, जिस देश में उन्होंने पूरी जिंदगी काम किया और वह उसके खिला’फ बोल रही हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘नेपाल बहुत जल्द ची’न की कॉलोनी बनने जा रहा है.’ इसके बाद मनीषा कोइराला ने एक और ट्वीट कर लोगों ने से अम’सम्मानीय शब्दों का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की.

मनीषा कोइराला ने लिखा, ‘मेरी दिल से प्रार्थना है कि आप इतना उत्ते’जित और अ’सम्मानीय मत बनिए.. हम लोग इन परि’स्थितियों में एक साथ हैं. हमारी सरकारें इस मामले को सुलझा लेंगी.इस दौरान हमें सभ्य बने रहने की जरूरत है. मैं अब भी उम्मीद करती हूं.’