ममता बनर्जी ने मीडिया चैनल और अख़बारों को दी चेतावनी

ममता ने गलत रिपोर्टिंग को लेकर को’रोना संक’ट की वजह से आपदा प्रबंधन कानूनों के तहत मीडिया कर्मियों के खिला’फ का’र्रवाई की एक बार फिर चेता’वनी दी।

राज्य सचिवालय नवान्न में मीडिया से मुखातिब सीएम ने कहा कि कई ऐसे चैनल अथवा अखबार हैं जो बंगाल सरकार की छवि धूमिल करने के लिए खबरें चला रहे हैं, उनके खिला’फ आपदा प्रबंधन कानून के तहत हम कार्य’वाही कर सकते हैं।

सीएम ने इशारे इशारे में आ’रोप लगाया कि भाजपा राज्य को अव्यवस्थित दिखाकर बदनाम करने की साजिश रच रही है और मीडिया कर्मी उनका हिस्सा बन रहे हैं। एकतरफा खबरें चलाई जा रही है। ऐसे लोगों को सतर्क रहना चाहिए क्योंकि सरकार के पास कार्रवाई का प्रावधान है।

इस दौरान सीएम ने दावा किया कि  बंगाल में व्यवस्थाएं सबसे बेहतर हैं और यहां लोगों के स्वास्थ्य का सबसे बेहतर ख्याल रखा जा रहा है। कुछ दिनों पहले कोलकाता के कोविड-19 समर्पित एमआर बांगुर अस्पताल के आइसोलेशन में मरीजों और श’व को आसपास बेड पर रखने का वीडियो वायरल हुआ था।

इसका जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि यह सब कुछ सरकार को बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ लोग ऐसी खबरें चला रहे हैं कि बंगाल के अस्पतालों में कोरोना मरीजो के लिए प्राप्त बेड नहीं हैं।

सीएम ने दावा किया कि उनकी सरकार ने 51 प्राइवेट अस्पतालों को लेकर उसे कोविड अस्पताल में तब्दील किया है जहां मुफ्त में मरीजों की चिकित्सा हो रही है। उन्होंने कहा कि कोलकाता के अस्पताल में 790 बेड तैयार किए गए हैं।