एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान एक समय पर बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल थे. हालांकि, साल 2016 में वह दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए. वहीं, दोनों अब भी काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनों मिलकर अपने बेटे अरहान खान का ध्यान रख रहे हैं.
मलाइका और अरबाज दोनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. जहां एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा फिलहाल अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं, तो वहीं अरबाज खान जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा ने एक बार कॉफी विद करण में खुलासा था किया कि जब वह उनके घर में पहली बार गई थीं तो सबने बाहें खोलकर उनका स्वागत किया था.
एक्ट्रेस ने कहा, “जब मैं पहली बार उनके घर में गई तो मैंने देखा कि सोहेल डेनिम शॉर्ट्स में बैठे हुए हैं. सुनहरे बालों के साथ अपने घर की छत पर धूप सेंक रहे थे. मुझे लगा कि यह तो बिल्कुल मेरे घर जैसा है. वह सबको स्वीकार करने वाला परिवार है.”
मलाइका अरोड़ा ने आगे कहा, “वे वास्तव में आप पर कोई दबाव नहीं डालते हैं कि आपको ऐसा होना चाहिए, या आप कुछ मानदंडों का पालन करेंगे, ऐसा कभी नहीं हुआ है. पहले दिन से मुझे याद है कि उन्होंने घर में खुले हाथों से मेरा स्वागत किया था. मुझे लगता है कि अभी भी मेरे साथ यही जारी है. केवल मेरे साथ ही नहीं उस घर में जो भी कदम रखता है उसके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाता है.”