बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में कोरो’ना वाय’रस से सं’क्रमित होने की सूचना दी. अब उनके बाद उनकी ग’र्ल’फ्रें’ड मलाइका अरोड़ा भी को’विड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. मलाइका में भी अर्जुन की तरह ही कोरो’ना के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. लेकिन वे कोरो’ना पॉजिटिव हैं, इसकी पुष्टि खुद उनकी बहन ने की है.
इस वक्त मलाइका अरोड़ा भी होम क्वारनटीन में हैं. वहीं अर्जुन कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से होम क्वारनटीन में हैं. बता दें अर्जुन ने रविवार को एक पोस्ट कर अपनी त’बीयत की जानकारी दी थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया था.
वे लिखते हैं-“ये मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आप सभी को सूचित करूं कि मेरा कोरो’ना टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैं अभी ठीक महसूस कर रहा हूं और मेरे शरीर में करो’ना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं. मैंने डॉक्टरों और प्रशासन की सलाह पर खुद को आइसो’लेट कर लिया है और मैं होम क्वारनटीन में रहूंगा. मैं आप सभी का आपके सपोर्ट के लिए पहले ही शुक्रिया अदा करता हूं.
मैं आप सभी को अपने सेहत की जानकारी देता रहूंगा. ऐसा वक्त पहले कभी नहीं आया था, असामान्य समय है. मुझे विश्वास है कि पूरी मानवता इस वाय’रस से ल’ड़’कर जं’ग जीतेगी’.
इससे पहले पूरा बच्चन परिवार भी कोरो’ना वा’य’रस की चपेट में आ चुका है. एक्टर अनुपम खेर की फैमिली भी कोरो’ना की चपे’ट में आ गई थी. फिलहाल अधिकतर सेले’ब्स कोरो’ना को ह’रा कर अपने-अपने घर पहुंच गए हैं. हाल ही में दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर की सोसाइटी की बिल्डिंग को भी बीएमसी द्वारा सी’ल कर दिया था.
बता दें कि मलाइका इन दिनों इंडियाज बेस्ट डांसर की शूटिंग कर रही थीं। इस शो में मलाइका के साथ गीता कपूर और टेरेंस लुइस बतौर जज काम कर रहे थे।
वहीं कुछ दिनों पहले ही अर्जुन ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। अर्जुन ने सेट से अपनी फोटो भी शेयर की थी। इस फिल्म में अर्जुन के अलावा जॉन अब्राहम, अदिति राव हैदरी और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। फिलहाल फिल्म की शूटिंग रो’क दी गई है।