रेलवे ने परोसा बदबूदार खाना, भड़के मजदूरों ने फेंका, फिर लगाये नारे: देखें वायरल विडियो

कोरो’ना वा’यरस लॉकडाउन के बाद देश के कई हिस्सों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को गृह राज्य भेजने के लिए रेलवे द्वारा श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ट्रेन में सफर कर रहे लोग रेल प्रबंधन की ओर से दिए गए खाने पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, एक ट्रेन केरल से बिहार के मजदूरों को लेकर दानापुर के लिए निकली थी, जो सोमवार को पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेलवे स्टेशन पहुंची.

आसनसोल स्टेशन पर मजदूरों को खाने का सामान और पीने के पानी दिया गया. खाना मिलने के कुछ ही पलों बाद ट्रेन में सफर कर रहे मजदूरों ने खाने को बाहर फेंक दिया. इतना ही नहीं मजदूरों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. ट्रेन में मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया.

मजदूरों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

रिपोर्ट के मुताबिक, मजदूरों ने खाना खराब होने और खराब गुणवत्ता का एहसास होने के बाद उसे फेंक दिया. खाने को प्लेटफॉर्म पर फेंकते हुए प्रवासी मजदूरों ने “मुर्दाबाद” के नारे लगाए.

इस ट्रेन में सफर करने वाले कुछ यात्रियों का कहना था कि केरल से आसनसोल तक जो खाना उन्हें परोसा गया था, उसकी क्वालिटी सही थी, लेकिन आसनसोल पहुंचने पर जो उन्हें खाना रेलवे की ओर से दिया गया वो उन्हें बीमा’र कर सकता था. इस खाने में से बदबू आ रही थी.

रेलवे ने मानी अपनी गलती

द क्विंट से बात करते हुए, पूर्वी रेलवे के पीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा, वास्तव में ट्रेन में परोसे जाने वाले भोजन में समस्या थी जिसे आईआरसीटीसी ने तैयार किया था.

पूर्वी रेलवे के पीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने कहा, “समय की कमी के कारण, हम इसे आसनसोल स्टेशन पर ठीक नहीं कर सके. हालांकि, हमने अगले स्टेशन पर फिर से भोजन की व्यवस्था की.”