संसद में BJP सांसदों के ‘जयश्रीराम’ का जवाब ऐसे देती है बेबाक MP महुआ मोइत्रा

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (TMC) से तेज तर्रार छवि वाली सांसद महुआ मोइत्रा जिस तरह सड़क और सोशल मीडिया से लेकर संसद तक धा’रदार अंदाज में अपनी बात रखती हैं। वह उसी तरह भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ओर से जय श्री राम के ना’रे का जवाब भी बे’बाकी से अलग अंदाज में देती हैं। वह इसके लिए खास शब्द का इस्तेमाल करती हैं, जो कि हेल मैरी (Hail Mary) है।

दरअसल, संसद के निचले सदन यानी कि लोकसभा में दिन की शुरुआत के दौरान स्पीकर के प्रवेश करने पर सदस्य/सांसद उन्हें नमस्ते और दुआ-सलाम करते हैं। विभिन्न भाषाओं में इस दौरान अभिवादन काफी अलग लगता है, जिससे सदन के अंदर विभिन्न समूहों के बीच बढ़ती खाई के संकेत मिलते हैं। आमतौर पर पहले नमस्कार, नमस्कारम, वड्डकम (वेलकम/स्वागतम) इस्तेमाल किए जाते थे, पर बाद में ये बदलकर “जय तेलंगाना”, “जय महाराष्ट्र” और “जय बांग्ला” में त’ब्दील हो गए। कुछ सांसद तो “सत श्री अकाल, हर-हर महादेव और अस-सलाम अलायकुम कहते हैं।

रोचक बात है कि जब से “जय श्री रा’म” के नारों ने राजनीतिक रंग लिया है, तब से कुछ भाजपा सांसद इसका जोरदार इस्तेमाल करते हैं, मगर महुआ इसका जवाब “हेल मैरी” कहकर देती हैं। बता दें कि हेल ​​मैरी, भगवान की मां के लिए स्तुति और याचिका की प्रार्थना है। 16वीं शताब्दी के बाद से प्रार्थना का रोमन कैथोलिक संस्करण उसकी हिमायत की अपील के साथ ख’त्म होता है।

एक नजर में जानें, महुआ कोः महुआ कभी इन्वेस्ट बैंकर हुआ करती थीं। अच्छी खासी नौकरी छो’ड़कर वह विदेश भारत लौटीं और सियासत में एंट्री ली। शुरुआत में उन्होंने कांग्रेस पार्टी के साथ किया, जिसके बाद वहां उनका मोहभं’ग हो गया। वह राहुल की पार्टी में खुद को स्वतंत्र महसू’स नहीं करती थीं। बाद में उन्होंने दीदी के दल का दा’मन थाम लिया और आज सांसद हैं। महुआ, सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और मोदी सरकार की नीतियों, फै’सलों और कदमों पर समय समय पर अपनी राय जाहिर करती रहती हैं।