भारतीय ने निकाल लिया टिड्डियों को भगाने का देसी जुगाड़, टिकटोक की दुनिया में छा गया विडियो

रेगिस्तानी टिड्डियों के झुंड का आं’तक देश के कई हिस्सों में फैल चुका है। किसान इन 4 इंच के जीवों से निपटने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोग थाली, नंगाड़ा बजाकर इन टिड्डियों को भागा रहे हैं तो कुछ डीजे के बजाकर।

@pinkipatel855♬ original sound – pinkipatel855

सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी आया था जिसमें डीजे के संगीत से टिड्डियों को भगाया जा रहा है! आपको पता ही है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है। ऐसे में टिड्डियों के आ’तंक से निजात पाने के लिए लोग जुगाड़ का भी सहारा ले रहे हैं। ऐसा ही एक जुगाड़ का वीडियो ‘टिकटॉक’ की दुनिया में छा गया है।

इस वीडियो को टिकटॉक यूजर pinkipatel855 ने शेयर किया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 24 मिलियन से अधिक व्यूज और 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक खाली बोतल से टीन के डिब्बे को जोड़ा गया है। साथ ही, उससे कूलर की एक पंखड़ी भी अटैच है। जब हवा से पंखड़ी घूमती है तो पीछे लगे टीन के डब्बे पर खट-खट की आवाज होती है। मतलब, इस आवाज से टिड्डियों को खेत से दूर रखा जा सकता है!

बात दें, इसे ट्विटर यूजर राहुल श्रीवास्तव ने शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, ‘डीजे सिर्फ नाच गाने के लिए ही नहीं बल्कि टिड्डी दल भगाने में भी कारगर होता है। दिन सबके बदलते हैं!आप मुंह से आवाज निकाल सकते हैं या थाली भी पीट सकते हैं।’ बता दें, टिड्डी दल के अटैक को लेकर हिमाचल प्रेदश के कांगड़ा, उना, बिलासपुर और सलोन जिलों में हाई अलर्ट। साथ ही, महाराष्ट्र के भंडारा में इनसे पार पाने के लिए दवा का छिड़काव हो रहा है।

प्रदेश में मानसून आने से पहले टिड्डी दल के अंडों को पूरी तरह से खत्म करना आवश्यक है वरना ये समस्या बड़ा रूप ले सकती है क्योंकि मानसून के बाद किसान खेतों में फसल बोना शुरू कर देता है.

ऐसे में टिड्डी दल फसल को खराब कर देंगे और उन्हें पूरी तरह से नष्ट कर देंगे. टिड्डियों को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि जहां इनका ब्रिगेड सेंटर है, वहीं पर गहरा गड्ढा खोदकर इन के अंडों को दबा दिया जाए ताकि ये आगे नहीं बढ़ पाए.

https://twitter.com/dwivedi344/status/1265930857266786305?s=20

ऐसा माना जाता है कि एक वयस्क मादा टिड्डी अपने 3 महीने के जीवन चक्र में 3 बार करीब 90 अंडे देती है, ऐसे में अगर यह अंडे नष्ट नहीं हुए तो प्रति हेक्टेयर में 4 से 8 करोड़ तक टिड्डियां प्रति वर्ग किलोमीटर में पैदा हो सकती हैं.