हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर में क्रिकेट खेलने के दौरान लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के आरोपों पर दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जवाब दिया है। समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत के दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि क्रिकेट खेलने के दौरान उन्होंने लॉकडाउन के सभी मापदंडों का पालन किया।
उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने दर्शकों के बिना स्टेडियम खोलने की अनुमति दी। उसी के आधार पर मैं वहां गया और खेला। सभी मानदंडों का पालन किया गया था।
यूनिक क्रिकेट स्टेडियम के एमडी को कारण बताओ नोटिस
वहीं, यूनिक स्टेडियम शेखपुरा में रविवार को हुए क्रिकेट मैच को लेकर एसडीएम स्वनिल रविंद्र पाटिल ने स्टेडियम के एमडी को नोटिस दिया है। कारण बताओ नोटिस में जवाब मांगा गया है कि क्रिकेट मैच के आयोजन की स्वीकृति किस अधिकारी से ली गई थी। मैच के दौरान शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखने और बगैर मास्क के खेलने पर भी मांगा जवाब। 24 घंटे के अंदर एमडी को उपस्थित होकर जवाब देने को कहा, अन्यथा मैच व समारोह में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ लाकॅडाऊन का उल्लघन करने पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Haryana: BJP MP and Delhi BJP chief Manoj Tiwari played a game of cricket at an academy in Sheikhpura of Sonipat district today, in violation of social distancing and government guidelines for #CoronaLockdown. pic.twitter.com/jIZniQ8WUz
— ANI (@ANI) May 25, 2020
दरअसल कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन के बीच रविवार को दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी शेखपुरा यूनिक क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे थे और वहां उन्होंने क्रिकेट खेला था। जिला प्रशासन ने खेल स्टेडियम, प्रशिक्षण केंद्र खोलने की इजाजत दी है, लेकिन एक साथ केवल 18 खिलाड़ियों के ही स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी है।
सूत्रों के अनुसार, खेल के वक्त स्टेडियम में 18 से ज्यादा लोग थे। खेल प्रशिक्षण के लिए सुबह 6 से 8 और शाम में 5 से 7 बजे तक का समय निर्धारित है। जबकि यह मैच साढ़े 10 से 11 बजे के करीब तक चला। मैच के दौरान व मैच के बाद झुंड में खिलाड़ी दिखे थे।
वहीं मनोज तिवारी का कहना है कि लॉकडाउन-4 के दिशानिर्देशों के अनुसार सिर्फ राजनीतिक व धार्मिक गतिविधि की मनाही है। प्रशासन की अनुमति से मैच खेलने गया था। पुलिस भी वहां मौजूद थी। किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है। स्टेडियम में दर्शक नहीं थे।
I have always followed social distancing, lockdown norms. MHA permitted opening of stadiums without spectators. Based on that, I went there and played. All norms were followed: Delhi BJP chief Manoj Tiwari on allegations of violating govt rules of #COVID19 lockdown. https://t.co/IPhYib0GKi pic.twitter.com/LWdYEHtfAx
— ANI (@ANI) May 25, 2020
बता दें कि यह मामला सामने आने के बाद मनोज तिवारी के विरोधी उन पर निशाना साधने लगे थे। जबकि प्रशासन पर भी सवाल उठने लगे थे। मामला गरमाता देख मनोज तिवारी ने इस पर सफाई दी है।