लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकारों पर ओवैसी ने दिया ये बड़ा बयान

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने देश में को’विड-19 से निपटने के लिए चल रहे लॉकडाउन को ‘असंवैधानिक’ करार दिया और मांग की कि राजग सरकार संक’टग्रस्त प्रवासी मजदूरों को राहत देने के लिए कदम उठाए.

ओवैसी ने सोमवार रात एक ऑनलाइन जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘यह लॉकडाउन, असंवैधानिक है. भारत सरकार राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून, महामा’री कानून के तहत पूरे देश को लॉकडाउन में नहीं रख सकती.’’

ओवैसी ने कहा- ‘मुझे नहीं पता कि राज्य सरकारें क्यों चुप हैं?’

एआईएमआईएम नेता ने कहा, ‘‘यह संघवाद के खिला’फ है. यह राज्य का विषय है. मुझे पता नहीं कि राज्य सरकारें क्यों चुप हैं.’’

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 16 प्रवासी मजदूरों की ट्रेन से कुचलने से मौत की घटना का जिक्र करते हुए ओवैसी ने दावा किया कि लॉकडाउन बिना योजना के लागू किया गया और प्रवासी श्रमिक परेशानी में हैं.

ओवैसी ने लोगों से की सामाजिक दूरी बनाने और अनुशासन का पालन करने की उम्मीद

एआईएमआईएम नेता ने सामाजिक दूरी बनाकर रखने की जरूरत को रेखांकित किया और महाराष्ट्र में मालेगांव के लोगों से दूरी बनाकर रखने और अनुशासन का पालन करने की अपील की जहां वा’यरस तेजी से फैल रहा है.

उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और राज्य सरकार में शामिल अन्य नेताओं से मालेगांव के संबंध में ध्यान देने को कहा.

https://youtu.be/YZcWCVt8Yc4

बता दें कि भारत में को’रोना वाय’रस के कुल 70,756 मामले हो गए हैं. मंगलवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार अब तक 2293 मौ’त हो चुकी है. वहीं कुल 46,008 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि अब तक 22,454 लोग ठीक हो चुके हैं.

वहीं एक मरीज ठीक होने से पहले विदेश चला गया. कुल कोरो’ना मामलों में 111 मामले विदेश के हैं. बताया गया कि मंगलवार को देश में कोरो’ना से 31 फीसदी लोग रिकवर हो चुके हैं.