को’रोनावा’यरस के कारण पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन जारी है. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए जरूरत की दुकानें ही खुली हैं. लेकिन कई जगहों पर इस समस्या का समधान करते हुए साथ ही लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए दूध, मछली, सब्जी, फल वाले घर-घर जाकर सामान बेचते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है.
In the land of lockdown & social distancing. Local ingenuity at best. pic.twitter.com/aRzLY8hNpF
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 7, 2020
इस वायरल फोटो में एक दूध बेचने वाला शख्स बाइक पर दूध की केन रखकर अलग अंदाज में घर-घर जाकर दूध बेचता हुआ नजर आ रहा है. इस शख्स ने चेहरे पर मास्क लगाए रखा है लेकिन इस फोटो ने बहुत लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है क्योंकि इस शख्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का जो पालन किया है वह देखने लायक है.
https://twitter.com/imsuddubabu/status/1258318409579679745?s=20
इस शख्स ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दूध की केन से सीधा हाथ से दूध नहीं निकाल रहा बल्कि पाइप के जरिए दूध निकालकर बेचता हुआ नजर आ रहा है.
बताते चले कि यह फोटो काफी वायरल हो रही है, लोग इस पर तरह तरह के कमेंट भी करते हुए नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि देश के कोने- कोने में इस तरह से दूध बेचे जा रहे हैं.
Crisis brings the best of innovations. One of best examples is this 🙏
— Akshay | ಅಕ್ಷಯ (@homosapienfrm90) May 7, 2020
इस फोटो को फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंसिंग के बीच यह स्थानिय प्रतिभा देखने लायक है.’ प्रवीण कासवान द्वारा शेयर किये गए इस फोटो पर लोग कई मजेदार कमेंट कर रहे हैं.