दृढ़ संकल्पित होकर धैर्य बनाएं रखते हुए अपनी मंजिल की तरफ बस बढ़ते चले जाएं। इस वाक्य का सही उदाहरण गाजियाबाद के नेहरू नगर के 21 वर्ष के छात्र प्रथम बत्रा ने पेश किया है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) से कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग से बीटेक के अंतिम वर्ष के छात्र को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक बहु राष्ट्रीय कंपनी माइक्रोसॉफ्ट से 41 लाख रुपये का प्री पेलेसमेंट ऑफर मिला है।
बता दें कि ये किसी डिग्री इंजीनियरिंग कोर्स में अब तक का सबसे ज्यादा है पैकेज है। इससे दो वर्ष पहले पीजी डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग के छात्र को 70 लाख रुपये का पैकेज मिला था, लेकिन वह डिप्लोमा का छात्र था।
उन्होंने गाजियाबाद पब्लिक स्कूल से सीबीएसई बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स में पढ़ाई की है और उनके 12वीं में 90.4 फीसद अंक आए थे। जेईई मेंस में पूरे भारत में 15 हजार रैंक आई थी और इस परीक्षा में 360 में से 200 अंक आए थे। उनके पिता गाजियाबाद में कोचिंग सेंटर चलाते हैं और वह मैथ्स के शिक्षक हैं और 11वी व 12वी के छात्रों पढ़ाते हैं।
वह प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी करवाते हैं। उनकी मां ग्रहणी हैं। प्रथम बत्रा की यह उपलब्धि आसान नहीं थी। वर्ष 2018 में अक्टूबर में उन्होंने दो कंपनी में ऑफ कैंपस प्लेसमेंट पाने के लिए साक्षात्कार दिया लेकिन अंतिम राउंड में असफल हो गए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। फरवरी 2019 में उन्हें जामिया के एक पूर्व छात्र से माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप करने के बारे में जानकारी मिली।
यह इंटर्नशिप दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) में ऑफ कैंपस थी। इसमें 140 छात्र आए थे और उनमें से सिर्फ 6 से 7 छात्र ही अंतिम राउंड तक पहुंचे थे। प्रथम उनमें से एक थे। जून से जुलाई 2019 में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप की थी। इसके बाद उनके विश्वविद्यालय में अगस्त 2019 में नौकरी का ऑफर लेटर आ गया था।
उन्होंने खुद से तीसरे वर्ष तक कंप्यूटर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में डेटा स्ट्रक्टचर अलोगरिथम की तैयारी की। उन्होंने कहा कि कुछ हासिल करने के लिए कभी भी हार मत मानों और असफलता से बिल्कुल भी घबराएं नहीं। अपने आत्मविश्वास को बनाएं रखें। यह तकनीकी ज्ञान से भी बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है।
जामिया में शुरू हुई ऑनलाइन प्लेसमेंट प्रकिया
जामिया के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो रिहान खान सूरी ने बताया कि संस्थान की तरफ से 10 मई से प्लेसमेंट प्रकिया शुरू कर दी गई है। इसमें अंतिम वर्ष के छात्रों को ऑनलाइन वेबिनार के जरिये प्लेसमेंट के बारे में एवं कंपनियों के बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। उन्हें यह भी जानकारी दो जा रही है कि वह किस तरह से ऑनलाइन साक्षात्कार के लिए तैयार रहें। प्लेसमेंट का पहला चरण सितंबर से नवंबर 2019 के दौरान हुआ था। दूसरा चरण मार्च 2020 से होना था लेकिन कोविड-19 व लॉकडाउन के कारण यह रह गया। अब इसे शुरू किया जा रहा है।
18 मई से ऑनलाइन साक्षात्कार शुरू
प्रो रिहान ने कहा कि देश भर की 52 कंपनियों ने कुल 257 छात्रों को नौकरी ऑफर की थी। यह को’विड-19 से पहले पिछले साल की प्रकिया थी जिसकी रिपोर्ट अब तैयार की गई है। 18 मई 2020 से अंतिम वर्ष के छात्रों के ऑनलाइन साक्षात्कार की प्रकिया शुरू की जाएगी।