ची’न के साथ सी’मा गति’रो’ध और चीनी सेना साथ वार्ता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार सुबह लेह लद्दाख (Leh Ladakh) पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने लेह के नीमू फॉरवर्ड पोस्ट पर अधिकारियों से बात की और सुरक्षा हा’लात का जायजा लिया.
पीएम मोदी के साथ इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत भी मौजूद रहे. प्रधानमंंत्री ने इस यात्रा के दौरान सैनिकों से बातचीत भी की. सूत्रों ने बताया कि मोदी सुबह करीब साढ़े नौ बजे लेह पहुंचे.
प्रधानमंत्री के कार्यालय (PMO) की ओर से जारी किए गए ब’यान के मुताबिक, ‘फिलहा’ल पीएम मोदी नीमू के एक फॉरवर्ड लोकेशन पर हैं. यहा वो त’ड़के सुबह ही पहुंच गए थे. यह जगह 11,000 की ऊंचाई पर स्थित है. यह इलाका सिंध नदी के किनारे पर और जांस्कर रेंज से घि’री हुई बहुत ही दु’र्गम जगह है.’
नीमू दुनिया की सबसे ऊंची और ख’तरनाक पोस्ट में से एक माना जाता है.अचा’नक पीएम मोदी के इस दौरे ने हर किसी को चौं’का दिया. पहले इस दौरे पर सिर्फ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत को ही आना था. प्रधानमंत्री के दौरे में सैन्य अधिकारियों ने उन्हें सीमा से जुड़ी रिपो’र्ट्स भी दी.
पीएम ने इस दौरे की सं’क्षिप्त जानकारी फेसबुक पेज पर भी साझा की है. प्रधानमंत्री ने जवानों के साथ ब्रीफिंग की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा- ‘नीमू में हमारे बहा’दुर सश’स्त्र ब’ल के जवानों के साथ बातचीत की.’
सेना प्रमुख भी रहे पीएम मोदी के साथ
पीएम मोदी की यात्रा के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे उनके साथ हैं. इस दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पीएम के साथ न’हीं हैं. 15 जून को लद्दाख में हुई झ’ड़प के बाद सुरक्षा मा’मलों की मंत्रिमंडलीय समिति के एक सदस्य की यह पहली यात्रा है, जहां ची’नी सैनिकों के साथ आमने-सामने की ल’ड़ाई में 20 सैनिक श’हीद हुए थे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा लेह की यात्रा र’द्द करने के कुछ ही दिन बाद पीएम लेह दौरे पर गए हैं. सूत्रों का कहना है कि सरकार इसका इंतजार कर रही थी कि चीनी सेना कमांडर स्तर की तीन दौर की वार्ता के दौरान किये गये वादों पर ख’रा उतरेगी या नहीं. इसके बाद ही रक्षा मंत्री का दौरा होगा.
पूर्वी लद्दाख में ची’न के साथ चल रहे त’नाव के बीच प्रधानमंत्री का यह दौरा कई मा’यनों में अहम है. उन्होंने अभी पिछले महीने के आखिरी रविवार को ही अपने रेडियो प्रोग्राम में ‘मन की बात’ में कहा था कि लद्दाख में हुई झ’ड़प का ची’न को उचित ज’वाब दे दिया गया है.
इसके दो दिन के अंदर भारत ने ची’न के 59 ऐप्स को बै’न कर दिया. बै’न हुए ऐप्स में टिकटॉक, शेयरइट जैसे ऐप भी शामिल हैं, जो भारत में लोकप्रिय हैं. यही नहीं, पीएम मोदी ने बुधवार को ची’नी ऐप वीइ’बो भी छो’ड़ दिया था.