बीजेपी नेता का बयान वायरल: किसी भी जाति का उम्मीदवार मंजूर मगर मु’स्लिम को…

कर्नाटक के बेलगावी लोकसभा सीट (Belgavi Loksabha) के लिए उपचुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री केएस ईश्वरप्पा (KS Ishwarappa) ने बड़ा बयान दिया है. बीजेपी नेता और येदयुरप्पा सरकार में मंत्री ईश्वरप्पा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी  इस चु’नाव में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं देगी. उन्होंने कहा कि बेलगावी हिं’दुत्व का केंद्र है और टिकट इसके समर्थकों में से किसी को दिया जाएगा.

ईश्वरप्पा ने रविवार को कहा, ‘हम किसी भी हिन्दू समुदाय को पार्टी टिकट दे सकते हैं. कुरूबा, लिंगायत, वोक्कलिगा या ब्राह्मण समुदाय में से किसी भी हम ये (टिकट) दे सकते हैं. लेकिन निश्चित रूप से मु’सलमानों को टिकट नहीं दिया जाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘बीजेपी को छो’ड़कर किसी भी पार्टी में लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है.’

केएस ईश्वरप्पा कर्नाटक बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. 70 साल के केएस ईश्वरप्पा कुरुबा समुदाय से आते हैं और पहले भी कई वि’वादित बयान दे चुके हैं.

मु’स्लिम हम पर नहीं करते यकीन

कर्नाटक के कोप्पल से बीजेपी के केएस ईश्वरप्पा ने कुरुबा और दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा,’कांग्रेस आपका इस्तेमाल केवल वोट बैंक के लिए करती है, लेकिन टिकट नहीं देती. हम मु’स्लिमों को टिकट नहीं देंगे, क्योंकि आपको हमारे ऊपर यकीन नहीं है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे ऊपर यकीन कीजिए और हम आपको टिकट के साथ दूसरी चीजें देंगे.’

उपचुनावों में बीजेपी को मिली जीत

हा’ल ही में हुए विधानसभा सीटों पर उपचु’नावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. बेंगलुरू को आरआर नगर और टुमकुरू को सिरा में बीजेपी ने जीत का प’रचम फहराया था. दो बार के विधायक मणिरत्न ने आरआर नगर में कांग्रेस प्रतिद्विंदी कुसुमा एच को 58 हजार से ज्यादो वो’टों से हराया था. वहीं, सिरा में राजेश गौड़ा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीबी जयचंद्रा को 13 हजार से ज्यादा मतों से मा’त दी थी.