देश में को’रोना वाय’रस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। सोमवार दोपहर तक कुल पॉजिटिव केसेज की संख्या 40 हजार के करीब पहुंच गई। जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी 1300 से अधिक हो गया है।
एक तरफ केंद्र और राज्य सरकारें लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील कर रही है। सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने को कहा जा रहा है। तो दूसरी तरफ कोरोना को लेकर सियासत का दौर भी जारी है।
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1256985041894289408?s=20
इस बीच बॉलीवुड एक्टर केआरके (कमाल आर खान) का ट्वीट सामने आया है। अपने ट्वीट में वह मोदी सरकार पर तंज कसते दिख रहे हैं। साथ ही उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी पर भी कटाक्ष किया है।
केआरके ने कहा कि गुजरात में को’रोना के पीड़ितों की संख्या ज्यादा है फिर भी उन्हें कम दिखाया जा रहा है। जबकि गुजरात के मुकाबले बंगाल में कम मरीज हैं, लेकिन वहां की स्थिति को भ’यावह बताया जा रहा है।
अपने ट्वीट में केआरके लिखते हैं- ‘को’रोना के बंगाल में तक़रीबन 1000 मरीज़ हैं और गुजरात में तक़रीबन 6000 मरी’ज हैं! लेकिन “सुधीर चौधरी” भाई की मानें तो गुजरात में चिंता की कोई बात नहीं है! लेकिन “बंगाल” में हाला’त बहुत ख़राब हैं! सुधीर भाई इतने सालों के बाद मुझे पता चला कि आप कितने सच्चे इंसान हो!’
केआरके के इस ट्वीट के बाद लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर कहा- ‘थोड़ा सा सेनेटाइजर लगा के देखो सेट टॉप बॉक्स पे, मैंने लगाया तो सुधीर का चैनल ही गायब हो गया’
एक यूजर ने कहा, ‘पत्रकारिता के नाम पर चाटुकारिता है’
एक यूजर ने कहा-‘कोलकाता में सच में हालत बहुत खराब है, ममता बनर्जी की सरकार ने पहले कोरोना का मजाक उड़ाते हुए Guidelines नहीं मानी फिर Lockdown को लेकर Serious नही हुई। और तो औऱ पुलिसवालों पर भी सख्ती की। अब डॉक्टरों पर प्रेशर बनाए हुए हैं कि सही Report बाहर ना आने दें।’