कोलकाता के गार्डन रीच क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद ने क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए अपने परिसर का एक हिस्सा दिया. जिससे को’विड-19 के संदिग्ध मरी’जों को रखने के लिए जगह की कमी का सामना कर रहे नगर निगम को कुछ राहत मिली है.
बंगाली बाजार मस्जिद के इमाम मौलाना क़ारी मोहम्मद मुस्लिम रजवी ने शुक्रवार को कहा कि मस्जिद समिति ने रमजान की भावना के अनुरूप क्वारंटाइन सेंटर में रखे जाने वाले लोगों के लिए इमारत की तीसरी मंजिल को खोलने का फैसला किया है जो छह हजार वर्ग फुट में फैली है.
उन्होंने कहा कि अगर निगम कर्मियों को आगे भी जगह की तंगी हुई तो हम उसकी भी व्यवस्था करने को तैयार हैं. गार्डन रीच क्षेत्र के कुछ हिस्से निषिद्ध क्षेत्रों में आते हैं.
मस्जिद की तीसरी मंजिल बनी क्वारंटाइन सेंटर
इमाम ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि कोरो’ना वायर’स के बढ़ते मामलों के बीच सरकार क्षेत्र में पृथक-वास केंद्र बनाने के लिए जगह की कमी का सामना कर रही है.
हमने सोचा कि इस उद्देश्य के लिए तीसरी मंजिल क्यों न सौंप दी जाए. तल को साफ कर दिया गया है और इसे क्वारंटाइन सेंटर बनाने के उपयुक्त बना दिया गया है.’
आपसी सलाह मशविरा से इमाम ने लिया फैसला
उन्होंने बताया कि मस्जिद के हिस्से को क्वांरीटन सेंटर के तौर पर देने के लिए आपसी सहमति से पहल की गई है. इस बारे में पुलिस और निगम कर्मियों के बीच सोच विचार के बाद ही फैसला लिया गया. यहां तक कि विरोध को शांत करने के लिए आसपास के लोगों से भी मशविरा किया गया.
उन्होंने बताया कि मस्जिद अभी अस्थायी तौर पर बंद है. इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बहुत कम समय में लोगों से मुलाकात कर समस्या का हल निकाल लिया. फिलहाल उन्होंने अपने मंसूबे के बारे में प्रशासन को अवगत करा दिया है.