इन दिनों देश में किसान आं’दोलन सुर्खियों में छा’या हुआ है। किसान के समर्थन में जहां एक तरफ राजनीतिक पार्टियों उ’तरी हुई है, तो वहीं अब पंजाब और हरियाणा के किसानों के समर्थन में मु’स्लिम पक्ष भी आं’दोलन से जुड़ गए हैं। कि’सानों और मुस्लिम के इस जुगलबं’दी को असल भारत के रूप में दर्शाया जा रहा है।
This is the real picture of INDIA…no religion,caste can divide us.V all r ONE.and the one who is trying to divide does not belong to any religion , caste.he is just a TERRIORIST.some political partues r trying to divide us so lets join r hands n come unite to show that v r ONE
— Deepak Gupta (@DG_DeepakGupta) December 7, 2020
बता दें कि ट्वीटर पर राणा आयुब नाम के यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें किसान आं’दोलन के समर्थन में उतरें मु’स्लिम समुदाय के लोग सड़क पर नमाज पढ़ रहे हैं। वहीं, सिख समुदाय के लोग मु’स्लिम भाइयों के पास ख’ड़े होकर उनको प्रोटेक्ट कर रहे हैं। यह वीडियो भारत की ए’कता को साफ दर्शा रहा है।
ट्वीटर पर राणा आयुब ने शेयर किया वीडियो
ट्वीटर पर राणा आयुब ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “इससे मैं भावुक हो गया। किसानों के विरो’ध में नमाज अदा करते समय मुस’लमानों के साथ एकजुट ख’ड़े सिख भाई।” यह वीडियो देखकर यह अं’दाजा लगाया जा सकता है कि भारत में हर किसी को अपने ध’र्म को मानने का और उसके साथ जी’ने का अधिकार है। वहीं दूसरे ध’र्म के लोग उस ध’र्म का सम्मान भी करते हैं।
दूसरे यूजर ने वायरल वीडियो में कही ये बात
राणा आयुब के इस वीडियो को एक दूसरे यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा है, “यह भारत की असली तस्वीर है … कोई भी ध’र्म, जा’ति हमें विभा’जित नहीं कर सकती। हम सब एक हैं और जो बां’टने की कोशिश कर रहा है, वह किसी ध’र्म, जा’ति का नहीं है। वह सिर्फ एक आतं’कवादी है कुछ राजनीतिक भाग हमें वि’भाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि हम हाथ जोड़ सकें और एकजु’ट होकर दिखा सकें कि हम एक हैं।”
This made me emotional. Sikh brothers standing in solidarity with Muslims while they offer namaz at the farmers protest. pic.twitter.com/1QqC03vKR0
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) December 7, 2020
वीडियो पर आ रहे काफी कमेंट्स
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो के सपोर्ट में काफी यूजर्स का कमेंट्स कर रहें। सभी ने इस वीडियो के जरिए भारत की एकता की तारीफ कर रहें।