टिड्डी (Locust) का एक छोटा सा हल चलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं, फसल ख’राब करने वाले टिड्डी, अच्छी फसल के लिए खेत में हल चलाते हुए नजर आ रहा हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि कुछ दिनों से फसल पर टिड्डीयों के हमले और फसल बर्बाद करने की खबर ही सुन रहे थे, लेकिन यह पहली बार है कि टिड्डी फसल को बर्बाद नहीं बल्कि अच्छे फसल के लिए हल चलाते हुए नजर आ रही है। वीडियो को यूपी के एसपी (SP) राहुल श्रिवास्तव ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से शेयर किया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, प्रिय टिड्डी तुम हमारी फसलों को नुक़सान पहुँचाओगे तो हम तुमसे हल चलवायेंगे ! ड्डी के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो पर अबतक 3हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं। साथ ही साथ इस वीडियो पर 60 से अधिक रिट्वीट और 400 से अधिक लाइक्स आ चुके हैं। ज्यादातर ट्विटर यूजर इस वीडियो पर ‘फनी’ इमोजी बनाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बहुत अच्छा।
पखंड क्षेत्र के बांड, राणासर सहित अन्य कई गावों में पाक से आई टिड्डियों ने वनस्पति को चट कर दिया। तीन जून से लगातार टिड्डी दल पहुंच रहे हैं। जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ रही है। किसान रमेश ने बताया कि टिड्डी की सूचना संबंधित विभाग को दे दी थी, फिर भी समय पर छिड़काव की गाडिय़ां नहीं आई।
समय पर कृषि विभाग ने टिड्डी रोकथाम के लिए कोई कदम नहीं उठाया तो भविष्य में किसानों की फसलें चट कर लेगी। गत दिनों हुई बारिश के बाद किसानों ने बाजरा, मूंग ग्वार सहित अन्य फसलों की बुआई की है। टिड्डी दल आने से किसान चिंतित हैं।
प्रिय टिड्डी तुम हमारी फसलों को नुक़सान पहुँचाओगे तो हम तुमसे हल चलवायेंगे !
Dear #Tiddi if you damage our crops we will make you plough our fields !#Jugad #Jugadrocks #TiddiAttack #LocustAttack #LocustSwarms #LocustInvasion #locustattacks #locusts #mondaythoughts pic.twitter.com/dgG7uj5TSy
— RAHUL SRIVASTAV (@upcoprahul) June 8, 2020