भारत सरकार ने खाड़ी देशों की चिकित्सीय मदद के लिए 88 सदस्यीय चिकित्सा दल को यूएई भेजा है. इन दिनों खाड़ी देशों में कोरो’ना वा’यरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है.
हम बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात ने कोरोना से मदद के लिए हिंदुस्तान से मदद की गुहार लगाई थी. स्थानीय मीडिया के मुताबिक खाड़ी देश में कोरो’ना वाय’रस के मामलों की संख्या 27 हजार पार हो गई है.
इस मुश्किल समय में भारत ने 88 स्वास्थ्यकर्मियों को यूएई भेजा है. अपने देश से रवाना हुआ 88 नर्सों का दल भी बेहद खुश है. इसके अलावा भारत ने मालदीव, मॉरीशस, मेडागास्कर, कोमोरोस और सेशेल्स की ओर से कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद के अलग-अलग अनुरोध प्राप्त होने के बाद एक नौसैनिक पोत के माध्यम से इन पांचों देशों को चिकित्सा सहायता भेजी है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये नर्स केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में एस्टर डीएम हेल्थकेयर अस्पतालों से हैं.
इन नर्सों को 14 दिन तक क्वारंटीन रखे जाने के बाद आवश्यकता के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में भेजा जायेगा. नर्सों का यह समूह शनिवार को एक विशेष उड़ान से दुबई हवाई अड्डे पहुंचीं.
मंत्रालय ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी संकट की स्थिति में सबसे पहले मदद का हाथ बढ़ाने की अपनी चिर-परिचित भूमिका को निभाते हुए भारत ने यह कदम बढ़ाया है.
#MissionSAGAR – India's Helping Hand Across the Indian Ocean.#INSKesari is on special mission to deliver #Covid_19 Assistance with Medical Assistance Teams embarked (1/2).#हरकामदेशकेनाम#BridgesofFriendship @SpokespersonMoD @DefenceMinIndia @MEAIndia https://t.co/5C6XyXz2iK pic.twitter.com/ZTxCQFbTLO
— SpokespersonNavy (@indiannavy) May 10, 2020
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘को’विड-19 से निपटने में मदद के इन देशों के अनुरोधों के बाद भारत ने भारतीय नौसेना के जलपोत केसरी को मालदीव, मॉरीशस, मेडागास्कर, कोमोरोस और सेशेल्स के लिए रवाना किया है जिसमें दो चिकित्सा सहायता दल, कोविड-19 से संबंधित आवश्यक दवाओं की खेप तथा जरूरी खाद्य सामग्री है.’
इसके अलावा भारत ने मालदीव, मॉरीशस, मेडागास्कर, कोमोरोस और सेशेल्स की ओर से कोरोना वायरस महामारी से निपटने में मदद के अलग-अलग अनुरोध प्राप्त होने के बाद एक नौसैनिक पोत के माध्यम से इन पांचों देशों को चिकित्सा सहायता भेजी है.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय नौसैनिक पोत केसरी चिकित्सा दलों, आवश्यक दवाओं और खाद्य सामग्रियों को लेकर इन पांच देशों के लिए रवाना हुआ है.