केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशा’ना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग खुद राहुल गांधी के बयानों का मजाक उड़ाते हैं. उन्हें गांव, गरीब या कि’सानों के दर्द का कोई अनुभव नहीं है. राजनीतिक रूप से प्रासंगिक बने रहने के अपने असफल प्रयास में राहुल गांधी को दिन-ब-दिन झूठ बोलने की आदत है.
Delhi: Congress leader Rahul Gandhi drives a tractor to reach Parliament, in protest against the three farm laws pic.twitter.com/JJHbX5uS5L
— ANI (@ANI) July 26, 2021
नरेंद्र सिंह तोमर ने आगे कहा, कांग्रेस और राहुल गांधी को सोचना चाहिए कि जब उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र में घोषणा की थी कि वे कानू’न लाएंगे, तब वे या तो तब झूठ बोल रहे थे या अब झूठ बोल रहे हैं. उन्हें स्पष्ट करना चाहिए. उन्हें किसानों को गु’मराह करने या अरा’जकता का माहौ’ल बनाने की कोशिश नहीं करनी चाहिए.
गौरतलब है कि सोमवार को राहुल गांधी तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरो’ध में ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन परिसर के गेट तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि केंद्र को इन तीनों कानू’नों को वापस लेना होगा. उनके साथ मौजूद रहे कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हि’रासत में भी ले लिया.
Delhi: Congress leader Rahul Gandhi drives a tractor to reach Parliament, in protest against the three farm laws pic.twitter.com/JJHbX5uS5L
— ANI (@ANI) July 26, 2021
राहुल गांधी जो ट्रैक्टर चला रहे थे उस पर उनके साथ राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा, प्रताप सिंह बाजवा और पार्टी के कुछ अन्य सांसद बैठे थे. इस ट्रैक्टर के आगे एक बैनर भी लगा था जिस पर किसान विरो’धी तीनों का’ले कृषि कानून वापस लो – वापस लो लिखा हुआ था.
तीनों कृषि कानू’न वापस लिए जाने की मांग को लेकर आं’दोलन कर रहे किसानों के प्रति समर्थन जताने वाले राहुल गांधी ने कहा, सरकार के मुताबिक, आं’दोलन कर रहे किसान आतं’कवादी हैं. किसानों की बात नहीं सुनी जा रही है. दो-तीन बड़े उद्योगपतियों के लिए ये कानून लाए गए हैं. यह बात पूरा देश जानता है. इन कानूनों को वापस लेना प’ड़ेगा. बाद में उन्होंने ट्वीट किया, अगर खेत बेचने पर मजबूर करोगे, तो ट्रैक्टर संसद में चलेगा- सत्य की फ़सल उगाकर रहेंगे!कृषि-विरो’धी क़ानू’न वापस लो.